Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Infosys, JSW Steel, Bharat Forge और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Sep 14, 2022 पर 10:20 AM
Story continues below Advertisement
केईसी इंटरनेशनल को 1,110 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले है।

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

JSW Steel: JSW Steel ने डीकार्बोनाइजेशन ड्राइव में जर्मन कंपनी SMS ग्रुप के साथ करार किया है। कार्बन उत्सर्जन कम करने पर कंपनी 10,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

Infosys: इंफोसिस ने Bpost के साथ पोस्टल सर्विस सिक्योरिटी के लिए करार किया है। बीपोस्ट (बेल्जियम पोस्ट) एक प्रमुख डाक ऑपरेटर और यूरोप में बढ़ते पार्सल और ओमनी-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स पार्टनर हैं। कंपनी ने यह करार बीपोस्ट की मेल डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए किया है।

KEC International: केईसी इंटरनेशनल को 1,110 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले है।


Bharat Forge: Kalyani Powertrain का Harbinger Motors के साथ करार किया है। Kalyani Powertrain भारत फोर्ज की सब्सिडयरी है ।कंपनी इस ज्वाइंट वेंचर के जरिए Electric Powertrains बनाएगी ।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Hatsun Agro Product: 19 सितंबर को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा।

Maharashtra Scooters:Maharashtra Scooters ने वित्त वर्ष 2023 के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। कंपनी ने 100 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है।

Ami Organics: कंपनी के प्रोमोटर ने 19 लाख से ज्यादा के शेयर बेचे है। Plutus Wealth ने 9.53 लाख शेयर खरीदे है जबकि Small Cap World फंड ने 15.97 लाख शेयर खरीदे है।

Bajaj Holdings & Investment: Bajaj Holdings & Investment ने वित्त वर्ष 2023 के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। कंपनी ने 110/Sh डिविडेंड का एलान किया है।

Neuland Laboratories: कंपनी के सीएफओ दीपक गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। दीपक गुप्ता ने कंपनी के बाहर करियर के अवसरों का पीछा करने के लिए मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 13 अक्टूबर तक मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।