सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

AMI ORGANICS कल शेयर 7% की तेजी के साथ बंद हुआ। Small Cap World Fund Inc ने16 लाख शेयर खरीदे। plutus Wealth Management ने 9.5 लाख शेयर खरीदे

अपडेटेड Sep 14, 2022 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
खराब विदेशी संकेतों से आज IT शेयरों में दबाव दिख सकता है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) WIPRO <RED>

खराब विदेशी संकेतों से आज IT शेयरों में दबाव दिख सकता है


2) TECH MAHINDRA <RED>

खराब विदेशी संकेतों से आज IT शेयरों में दबाव दिख सकता है

3) AXIS BANK <RED>

खराब विदेशी संकेतों से आज शेयर में दबाव दिख सकता है

4) TATA MOTORS <RED>

खराब विदेशी संकेतों से आज शेयर में दबाव दिख सकता है । अमेरिका में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 8.3% हुई। एनर्जी कीमतें बढ़ने से यूरोप में महंगाई 25 सालों की ऊंचाई पर है।

5) ASTRAL <RED>

आज शेयर में दबाव में कारोबार की आशंका है।

6) DALMIA BHARAT <RED>

ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से शेयर में दबाव की आशंका है।

7) AMBUJA CEMENTS <GREEN

फंड जुटाने पर बोर्ड 16 सितंबर को बैठक करेगा

8) AMI ORGANICS <GREEN>

कल शेयर 7% की तेजी के साथ बंद हुआ। Small Cap World Fund Inc ने16 लाख शेयर खरीदे। plutus Wealth Management ने 9.5 लाख शेयर खरीदे।

9) HDFC LIFE INSURANCE COMPANY <GREEN>

शेयर में तेजी की संभावना है।

10) BEL <GREEN>

बोनस जारी करने की एक्स-डेट 15 सितंबर, तेजी की उम्मीद है।

सुमित मेहरोत्रा की टीम

1) Hatsun Agro (GREEN)

राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक करेगा। 19 सितंबर को फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक करेगा।

2) Bajaj Auto (GREEN)

Maharashtra Scooter 100/शेयर के भाव पर अंतरिम डिविडेंड देगी।

3) Hercules Hoists (GREEN)

Maharashtra Scooters 100/शेयर के भाव पर अंतरिंम डिविडेंड देगी

4) United Spirits (GREEN)

कल की गिरावट के बाद आज शेयर में तेजी की उम्मीद है।

5) Patanjali (GREEN)

कल की गिरावट के बाद आज शेयर में तेजी की उम्मीद है।

6) TCS (red)

खराब विदेशी संकेतों से आज IT शेयरों में दबाव दिख सकता है । अमेरिका में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 8.3% हुई है।

7) Infosys (red)

खराब विदेशी संकेतों से आज IT शेयरों में दबाव दिख सकता है

8) DLF (red)

ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से शेयर में दबाव की आशंका है।

9) Godrej Prop (red)

ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से शेयर में दबाव की आशंका है।

10) Oberoi Real (red)

ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से शेयर में दबाव की आशंका है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।