पिछले 10 कारोबारी सत्रों में से पांच में निफ्टी डायरेक्शन के विपरीत गैप के साथ खुला। इसके भारतीय इंडेक्सेस में वोलाटिलिटी का संकेत मिलता है। अप्रैल महीने की समाप्ति के इस अंतिम सप्ताह में एक दिन छोड़कर अगले दिन बाजार बिना किसी रुझान के अपना डायरेक्शन बदलता रहा है।
निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट इसके 50 वीक ईएमए के पास है जो कि 16,660 के स्तर पर है। इंडेक्स का ऊपरी बैंड 17,350 के स्तर पर दिख रहा है। यदि इंडेक्स उक्त स्तरों से ऊपर बंद होता है तो ये 17,550 के स्तर तक जा सकता है।
बैंक निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर एक बेयरिश आइलैंड रिवर्सल पैटर्न बनाया है। वहीं इसके द्वारा 18 अप्रैल को बनाया गया गैप अनफिल्ड महसूस किया गया था और निकट अवधि के रेजिस्टेंस के रूप में नजर आ रहा है।
बैंक निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 35,000 के स्तर के पास दिख रहा है। इंडेक्स का ऊपरी बैंड 37,500 के स्तर पर नजर आ रहा है। यदि इंडेस्क उक्त स्तरों से ऊपर बंद होता है तो ये 38,200 के स्तर तक जा सकता है।
Bonanza Portfolio के रोहन पाटिल की अगले 2-3 हफ्तों के लिए 2 बाय कॉल्स
Tata Consumer Products: Buy | LTP: Rs 798.60 | Stop-Loss: Rs 769 | Target: Rs 845 | Return: 6 percent
रोहन पाटिल के मुताबिक पिछले डेढ़ महीने से डेली चार्ट पर भाव हायर हाई हायर बॉटम फॉर्मेशन पर ट्रेड कर रहा है। इससे मध्यम अवधि में एक अपट्रेंड का संकेत मिलता है।
काउंटर ने हॉरिजॉन्टल ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट दिया है जो डेली चार्ट पर 790 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था। इस समय ये अपने सपोर्ट लेवल से ऊपर कारोबार कर रहा है।
हाल की रैली में कीमतें 21 और 50 दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से ऊपर चली गईं। इससे ये संकेत मिलता है कि इसका भाव बुलिश रेंज शिफ्ट जोन से ऊपर बनी हुआ है।
Power Grid Corporation of India: Buy | LTP: Rs 229.30 | Stop-Loss: Rs 220 | Target: Rs 245 | Return: 7 percent
पावर ग्रिड पर खरीदारी की राय देते हुए रोहन ने कहा कि मामूली करेक्शन के बाद पावर ग्रिड ने दैनिक चार्ट पर एक फ़्लैग पैटर्न ब्रेकआउट दिया है। इसकी कीमतें पैटर्न के ऊपरी बैंड के ऊपर बंद हुई हैं।
शेयर का भाव पिछले दो महीनों के लिए डेली चार्ट पर एक हायर हाई हायर बॉटम फॉर्मेशन में ट्रेड कर रहा है। इससे मध्यम अवधि में एक अपट्रेंड का संकेत मिलता है।
इसका भाव 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज को फॉलो कर रहा है। जब भी भाव में गिरावट आती है तो 21 डीईएमए के पास इसको सपोर्ट मिल रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )