Credit Cards

Hot Stocks: जानिये पावर ग्रिड और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में निवेश करने से कैसे होगी शानदार कमाई

बैंक निफ्टी के लिए 35,000 के पास तत्काल सपोर्ट दिख रहा है और इंडेक्स का ऊपरी बैंड 37,500 के स्तर पर दिखाई दे रहा है

अपडेटेड Apr 28, 2022 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
पिछले डेढ़ महीने से Tata Consumer Products का स्टॉक डेली चार्ट पर हायर हाई हायर बॉटम फॉर्मेशन पर ट्रेड कर रहा है

पिछले 10 कारोबारी सत्रों में से पांच में निफ्टी डायरेक्शन के विपरीत गैप के साथ खुला। इसके भारतीय इंडेक्सेस में वोलाटिलिटी का संकेत मिलता है। अप्रैल महीने की समाप्ति के इस अंतिम सप्ताह में एक दिन छोड़कर अगले दिन बाजार बिना किसी रुझान के अपना डायरेक्शन बदलता रहा है।

निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट इसके 50 वीक ईएमए के पास है जो कि 16,660 के स्तर पर है। इंडेक्स का ऊपरी बैंड 17,350 के स्तर पर दिख रहा है। यदि इंडेक्स उक्त स्तरों से ऊपर बंद होता है तो ये 17,550 के स्तर तक जा सकता है।

बैंक निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर एक बेयरिश आइलैंड रिवर्सल पैटर्न बनाया है। वहीं इसके द्वारा 18 अप्रैल को बनाया गया गैप अनफिल्ड महसूस किया गया था और निकट अवधि के रेजिस्टेंस के रूप में नजर आ रहा है।


बैंक निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 35,000 के स्तर के पास दिख रहा है। इंडेक्स का ऊपरी बैंड 37,500 के स्तर पर नजर आ रहा है। यदि इंडेस्क उक्त स्तरों से ऊपर बंद होता है तो ये 38,200 के स्तर तक जा सकता है।

Bonanza Portfolio के रोहन पाटिल की अगले 2-3 हफ्तों के लिए 2 बाय कॉल्स

Tata Consumer Products: Buy | LTP: Rs 798.60 | Stop-Loss: Rs 769 | Target: Rs 845 | Return: 6 percent

रोहन पाटिल के मुताबिक पिछले डेढ़ महीने से डेली चार्ट पर भाव हायर हाई हायर बॉटम फॉर्मेशन पर ट्रेड कर रहा है। इससे मध्यम अवधि में एक अपट्रेंड का संकेत मिलता है।

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले HUL, Axis Bank, Bajaj Auto और अन्य स्टॉक्स

काउंटर ने हॉरिजॉन्टल ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट दिया है जो डेली चार्ट पर 790 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था। इस समय ये अपने सपोर्ट लेवल से ऊपर कारोबार कर रहा है।

हाल की रैली में कीमतें 21 और 50 दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से ऊपर चली गईं। इससे ये संकेत मिलता है कि इसका भाव बुलिश रेंज शिफ्ट जोन से ऊपर बनी हुआ है।

Power Grid Corporation of India: Buy | LTP: Rs 229.30 | Stop-Loss: Rs 220 | Target: Rs 245 | Return: 7 percent

पावर ग्रिड पर खरीदारी की राय देते हुए रोहन ने कहा कि मामूली करेक्शन के बाद पावर ग्रिड ने दैनिक चार्ट पर एक फ़्लैग पैटर्न ब्रेकआउट दिया है। इसकी कीमतें पैटर्न के ऊपरी बैंड के ऊपर बंद हुई हैं।

शेयर का भाव पिछले दो महीनों के लिए डेली चार्ट पर एक हायर हाई हायर बॉटम फॉर्मेशन में ट्रेड कर रहा है। इससे मध्यम अवधि में एक अपट्रेंड का संकेत मिलता है।

इसका भाव 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज को फॉलो कर रहा है। जब भी भाव में गिरावट आती है तो 21 डीईएमए के पास इसको सपोर्ट मिल रहा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।