Get App

Hot Stocks:शॉर्ट टर्म में निफ्टी लगा सकता है 17140 की तरफ दौड़, इन स्टॉक्स में 2-3 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

एक्सिस बैंक में 695 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 587 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12.25 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2021 पर 9:17 AM
Hot Stocks:शॉर्ट टर्म में निफ्टी लगा सकता है 17140 की तरफ दौड़, इन स्टॉक्स में 2-3 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई
Mindtree में 4,240 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 4,940 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8.97 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।

Vishal Wagh,Bonanza Portfolio

22 दिसंबर को बाजार में गैपअप ओपनिंग देखने को मिली। बाजार को को कल अच्छे ग्लोबल संकेतों से सहारा मिलता दिखा। निफ्टी कल 16840 -16970 के बीच बने गैप को भरते हुए 1 फीसदी से थोड़ा ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ। कल के कारोबार में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का स्ट्रक्चर 16,850 - 17,200 के रेंज में कंसोलीडेशन के संकेत दे रहा है। अब निफ्टी के 17600 के पार करने पर ही लोअर हाई और लोअर लो फार्मेशन को नजरअंदाज किया जा सकेगा। जब तक ऐसा नहीं होता इस तेजी को रिलीफ रैली ही मानना होगा।

निफ्टी 17,134 पर स्थित 21-week EMA के नीचे दिख रहा है। जो इसके लिए इमीडिएट रजिस्टेंस भी है। इसके साथ ही ये 16000 पर स्थित 50-Weekly EMA के ऊपर है। डेली चार्ट पर मोमेंटम ऑसीलेटर (momentum oscillator) RSI (14)50 के नीचे की रीडिंग दिखा रहा है। ये दिखा रहा कि ट्रेंड की स्ट्रेंथ 26 की तरफ चली गई है और negative DMI (Directional Movement Index) के बढ़ने के साथ ही इसमें भी बढ़त हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें