मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त दिखाने के बाद भारतीय बाजारों में बुधवार को भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी Nifty 184 अंकों की बढ़त के साथ 16,955 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 611 अंकों की बढ़त के साथ 56,930 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 421 अंकों की बढ़त के साथ 35,029 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि वर्तमान मार्केट पैटर्न बाजार में आए भारी गिरावट के बाद पुलबैक रैली कायम रहने को संकेत है।
आज इंट्राडे में क्या हो ट्रेडिंग रणनीति इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार में पुलबैक रैली कायम रही निफ्टी अब 17,000 -17,200 के जोन में स्थित अहम ओवर हेड रजिस्टेंस में प्रवेश कर रहा है। इस बात की बड़ी संभावना हो कि अगले कुल कारोबारी सत्रों में निफ्टी में इस लेवल के आसपास से गिरावट आ सकती है। निफ्टी के लिए 16,830 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है।
आज की टॉप इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई
Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल्स
NALCO:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 106 -110 रुपए, स्टॉप लॉस - 99 रुपए
Manappuram Finance: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -168 -170 रुपए, स्टॉप लॉस 157 रुपए
GCL Securities के रवि सिंघल की इंट्राडे कॉल्स
HDFC: बेचें - 2540 रुपए या इसके ऊपर, लक्ष्य - 2500-2470 रुपए, स्टॉप लॉस - 2566 रुपए
HDFC Bank: बेचें -1444 रुपए या इसके ऊपर, लक्ष्य - 1400 रुपए, स्टॉप लॉस -1466 रुपए
SMC Global Securities के मुदित गोयल की इंट्राडे कॉल्स
Aurobindo Pharma:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -735 रुपए, स्टॉप लॉस - 708 रुपए
Crompton Greaves: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 429 रुपए, स्टॉप लॉस - 409 रुपए