Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34,774.03 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34,518.57 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35,198.53 फिर 35,367.57 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16,859.6 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,763.8 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,011.1 फिर 17,066.8 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
22 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन दलाल स्ट्रीट पर बुल्स की पकड़ देखने को मिली। BSE Sensex इन दो दिनों में 1,100 अंक भागा है। इसके साथ ही मिड और स्मॉल कैप ने दिग्गजों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी मिड और स्मॉल कैप इसी अवधि में 1.55 फीसदी और 2.15 फीसदी भागे हैं।
कल के कारोबार में Sensex 611.55 अंक अथवा 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 56,930.56 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 184.70 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 16,955.50 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एर बुलिश कैंडल बनाया।
ChartviewIndia के मजहर मुहम्मद का कहना है कि हालांकि निफ्टी ने 16,840–16,966 के जोन में स्थित बियरिश गैप को भरते हुए मजबूती दिखाई है लेकिन अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि हाल के गिरावट में 16,410 के स्तर पर बना स्विंग लो ही बॉटम था।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय बाजारों में पिछले 2 कारोबारी सत्रों की तेजी ने बुल्स के आत्मविश्वास को वापस मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई हो सकती है। अगर आज के सेशन में निफ्टी 16,970 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी हमें 17,500 की तरफ जाता दिख सकता है। जो नियर टर्म के लिए सबसे अच्छी स्थिति हो सकती है।
मजहर मुहम्मद ने आगे कहा कि बाजार का हालिया बाउंस सिर्फ दो दिन की अवधि का है ऐसे में अगर निफ्टी आज के सेशन में 16,800 के नीचे बंद होता है तो फिर निगेटिव रुझान के साथ साइडेवेज मूव फिर से कायम होता नजर आ सकता है। अभी के लिए अगर किसी ने लॉन्ग पोजीशन बना रखी है तो उसे 16,800 के नीचे के स्टॉप लॉस के साथ बने रहना चाहिए और 17,200 के नियर टर्म टार्गेट पर नजर रखनी चाहिए।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16,859.6 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,763.8 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,011.1 फिर 17,066.8 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34,774.03 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34,518.57 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35,198.53 फिर 35,367.57 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 32.67 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 26.36 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 25.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
17200 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17500 पर भी 3.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
16800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16700 और फिर 16600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16500 की स्ट्राइक पर 39.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 32.27 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16000 की स्ट्राइक पर 23.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
16900 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 5.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17000 पर भी 3.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16800 पर 3.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
17400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17200 और फिर 17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें एमजीएल, कोटक बैंक, इंफोसिस एचडीएफसी और कोलगेट पॉमोलिव के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
22 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 827.26 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,593.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
23 दिसंबर को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Escorts, Indiabulls Housing Finance, Vodafone Idea और Zee Entertainment Enterprises के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।