MALAY THAKKAR,GEPL Capital.
MALAY THAKKAR,GEPL Capital.
इस हफ्ते के दौरान निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिली है और इसे 8 वीक का नया हाई बनाने के लिए 17,490 का स्विंग हाई तोड़ दिया है। निफ्टी 200-डे एसएमए (17,069) और 20-वीक एसएमए (17,261) के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। वीकली चार्ट पर आरएसआई इंडीकेटर 50 के निशान के आसपास चक्कर लगा रहा है जो एक तरह का न्यूट्रल सिगनल है। निफ्टी के लिए 17,640 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है उसके बाद 17,790 पर बड़ा रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 17,340 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 17,000 का लेवल निफ्टी के लिए मनोवैज्ञानिक तौर पर काफी अहम है।
हमें लगता है कि निफ्टी 17,000-17,800 के दायरे में साइडवेज मूव करता रहेगा। इस रेंज के किसी भी तरफ कोई ब्रेक मिलने पर ही निफ्टी की दिशा साफ होगी। ऐसे में हम आपको ऐसे 3 स्टॉक बता रहे हैं जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में डबल डिजिट कमाई हो सकती है। आइए डालतें है इन पर एक नजर।
Intellect Design Arena: Buy | LTP: Rs 945.75 | इस स्टॉक में तेजी के संकेत बने हुए हैं। ऐसे लगता है कि जल्द ही ये स्टॉक 1,040 रुपए का पहला लक्ष्य और 1,160 का दूसरा बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकता है। जिसको देखते हुए इस स्टॉक में 840 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह। 2-3 हफ्तों में ही ये शेयर 22 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।
Bajaj Finserv: Buy | LTP: Rs 17,060.45 |Bajaj Finserv लॉग-टर्म चार्ट पर बजाज फिनसर्व में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। हाल के करेक्शन के बाद इस स्टॉक ने सपोर्ट लिया और इस में बाउंसबैक दिखा। इस समय इसमें अच्छी मजबूती दिख रही है और ये स्टॉक अपने 10 वीक हाई पर दिख रहा है। उम्मीद है कि आगे इस स्टॉक में 18,600 रुपए का पहला लक्ष्य और 19,325 रुपए का बड़ा लक्ष्य हासिल हो सकता है। इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर खऱीदारी के लिए 15,900 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाएं। ये लक्ष्य अगले 2-3 हफ्ते में ही हसिल होते नजर आएंगे।
Page Industries: Buy | LTP: Rs 43,189.35 |पेज इंजस्ट्रीज में भी 41,000 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 48,000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। अगले 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।