Credit Cards

Buzzing Stocks:आज फोकस में रहने वाले Vedanta, Ruchi Soya, Sterlite, HDFC AMC और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Apr 01, 2022 पर 9:13 AM
Story continues below Advertisement
ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Vedanta

अरबपति अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी ने कैप्टिव पावर प्रोजेक्ट्स के जरिए Hindustan Zinc, Bharat Aluminum Company और Vedanta (Jharsuguda Aluminium Operations) के लिए ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी (RE) पावर के लिए कुछ दीर्घकालिक पावर सिक्योरिटी एग्रीमेंट्स किए हैं। ये प्रोजेक्ट प्रत्येक कंपनी के लिए समर्पित स्पेशल परपज वेहिकल (SPV) के जरिये पूरे किये जायेंगे।


Southern Online Bio Technologies

बोर्ड ने कंपनी की सहायक कंपनी Southern Biofe Biofuels में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश करने का निश्चय है। कंपनी को विनिवेश के बदले 34.32 लाख रुपये मिलेंगे।

Nuvoco Vistas Corporation

कंपनी ने अपने 400 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के लिए रिडेंप्शन राशि और ब्याज का समय पर भुगतान किया है।

Sterlite Technologies

कंपनी ने महाराष्ट्र ट्रांसमिशन कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर (MTCIL) में अपनी 64.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया है। कुल 43 करोड़ रुपये के कई चरणों में प्राप्त करने पर सहमत हुए।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Ascensive Educare

कंपनी को राज्य शहरी विकास एजेंसी, पश्चिम बंगाल से परिधान, पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रबंधन और दूरसंचार क्षेत्र में स्किल ट्रेनिंग देने के लिए वर्क ऑर्डर प्राप्त हुआ है। वर्क ऑर्डर 2.93 करोड़ रुपये का है

Ruchi Soya Industries

बोर्ड ने अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के लिए 650 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस को मंजूरी दे दी है।

WEP Solutions

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने कंपनी के साथ WeP डिजिटल सर्विसेस के विलय की योजना को मंजूरी दे दी है।

HDFC Asset Management Company

भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.02 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। इसके साथ, कंपनी में इसकी हिस्सेदारी पहले के 5 प्रतिशत से बढ़कर 7.02 प्रतिशत हो गई है।

Cantabil Retail India

कंपनी ने मार्च 2022 के दौरान भारत में विभिन्न स्थानों पर 3 नए शोरूम और दुकानें खोली हैं। अब कंपनी के शोरूम और दुकानों की कुल संख्या 378 हो गई है।

HG Infra Engineering

सहायक कंपनी Gurgaon Sohna Highway Private Limited को हरियाणा में प्रोजेक्ट के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।