Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Apr 01, 2022 पर 8:35 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स का सुझाव दे रहे हैं दोनों टीम के कैप्टन

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

01. JINDAL STEEL & POWER <GREEN>

JSP Employee Benefit Trust ने 57.5 लाख शेयर 563 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे


02. MAX HEALTHCARE INSTITUTE <GREEN>

Kayak Investments Holding PTE.LTD ने 9.7 करोड़ शेयर 340 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे

03. NARAYANA HRUDALAYA <GREEN>

आज से कोविड के प्रतिबंध खत्म, हेल्थकेयर शेयरों पर फोकस

04. KRISHNA MEDICAL <GREEN>

आज से कोविड के प्रतिबंध खत्म, हेल्थकेयर शेयरों पर फोकस

05. ASIAN PAINTS <GREEN>

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, ब्रेंट $105 नीचे आया

06. BERGER PAINTS <GREEN>

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, ब्रेंट $105 नीचे आया

07. JUBILANT FOODWORKS <GREEN>

कोरोना से जुड़े प्रतिबंध खत्म होने से शेयर में एक्शन संभव

8. ONGC <GREEN>

दोगुने से ज्यादा बढ़ीं घरेलू नैचुरल गैस की कीमतें

9. OIL INDIA <GREEN>

आज से नेचुरल गैस की कीमतें $2.9 के बढ़कर $6.1/mmBtu हुई

10. LUPIN <RED>

US FDA ने अमेरिका के न्यू जर्सी प्लांट के लिए 3 आपत्तियां मिली

Hindalco में मुनाफावसूली के चलते शेयर दो दिनों में 8% फिसला, 1 साल में स्टॉक ने दिखाई 77% की तेजी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- NTPC (RED)

रूस पर प्रतिबंध से NTPC के 21000 करोड़ रुपये के बिहार प्रोजेक्ट पर असर

2- HERO MOTO (RED)

IT विभाग के मुताबिक कंपनी द्वारा 800 करोड़ रुपये के बोगस बिल दिए गए। एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के जरिये गड़बड़ी हुई।

3- ATUL AUTO (RED)

मार्च में ऑटो बिक्री कमजोर रहने की आशंका

4- BAJAJ AUTO (RED)

मार्च में ऑटो बिक्री कमजोर रहने की आशंका

5- MARUTI (RED)

मार्च में ऑटो बिक्री कमजोर रहने की संभावना

6- TVS MOTORS (RED)

मार्च में TVS Motors की कुल बिक्री 3% घटने का अनुमान

7- TATA STEEL (GREEN)

1 हफ्ते में स्टील के दाम 4% और आयरन-ओर के 8% बढ़े

8- JSW STEEL (GREEN)

1 हफ्ते में स्टील के दाम 4% और आयरन-ओर के 8% बढ़े

9- NMDC (GREEN)

1 हफ्ते में स्टील के दाम 4% और आयरन-ओर के 8% बढ़े

10- HINDALCO (RED)

Non-Ferrous की कीमतों पर दबाव, शेयर में दबाव जारी

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।