जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स का सुझाव दे रहे हैं दोनों टीम के कैप्टन
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
01. JINDAL STEEL & POWER <GREEN>
JSP Employee Benefit Trust ने 57.5 लाख शेयर 563 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे
02. MAX HEALTHCARE INSTITUTE <GREEN>
Kayak Investments Holding PTE.LTD ने 9.7 करोड़ शेयर 340 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे
03. NARAYANA HRUDALAYA <GREEN>
आज से कोविड के प्रतिबंध खत्म, हेल्थकेयर शेयरों पर फोकस
04. KRISHNA MEDICAL <GREEN>
आज से कोविड के प्रतिबंध खत्म, हेल्थकेयर शेयरों पर फोकस
05. ASIAN PAINTS <GREEN>
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, ब्रेंट $105 नीचे आया
06. BERGER PAINTS <GREEN>
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, ब्रेंट $105 नीचे आया
07. JUBILANT FOODWORKS <GREEN>
कोरोना से जुड़े प्रतिबंध खत्म होने से शेयर में एक्शन संभव
8. ONGC <GREEN>
दोगुने से ज्यादा बढ़ीं घरेलू नैचुरल गैस की कीमतें
9. OIL INDIA <GREEN>
आज से नेचुरल गैस की कीमतें $2.9 के बढ़कर $6.1/mmBtu हुई
10. LUPIN <RED>
US FDA ने अमेरिका के न्यू जर्सी प्लांट के लिए 3 आपत्तियां मिली