SANTOSH MEENA,Swastika Investmart
SANTOSH MEENA,Swastika Investmart
Nifty ने 12 अप्रैल को 20-DMA पर सपोर्ट लिया और डेली चार्ट पर एक बुलिश हैमर कैंडलिस्टिक बनाया जो एक बार फिर बुल की वापसी और उसके बाद पुल बैक का रास्ता खोल सकता है। 0.8 के नीचे का पुट-कॉल रेशियो ओवर सोल्ड टेरीटरी में नजर दिख रहा है। वहीं, इंडेक्स फ्यूचर्स में एफआईआई का लॉन्ग एक्सपोजर गिरकर 61 फीसदी पर आ गया है। इसको देखते हुए बाजार में अब एक शॉर्ट-कवरिंग रैली की संभावना नजर आ रही है।
HDFC twins सहित अधिकांश हैवीवेट स्टॉक अपनें अहम सपोर्ट लेवल पर दिख रहे हैं जो तेजड़ियों को इस पुलबैक में खरीदारी की हिम्मत दे रहे हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17800 के स्तर पर पहली बाधा नजर आ रही है। वहीं, 18000-18100 की जोन में दूसरी बड़ी बाधा है। निफ्टी को किसी अच्छी रैली के लिए इस बाधा को तोड़ना होगा।
नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,500-17,400 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 17200 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है। अगर हम दुनिया के दूसरे बड़े इंडेक्सों पर नजर डालें तो (खास कर Nasdaq) भी हमें देखने को मिलता है कि ये भी अपने अहम सपोर्ट लेवलों पर ही बैठे हुए हैं। यहां से अब इनमें पुलबैक रैली की संभावना बनती है।
Bank Nifty ने बेंचमार्क्स से बेहतर प्रदर्शन किया है और इसने पिछले मंगलवार को बने गैप पर सपोर्ट लिया है। अब 38,000 पर बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर बैंक निफ्टी इस बाधा तो तोड़ देता है तो फिर ये हमें 38,800-39,000 की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 37,200-36,700 पर सपोर्ट दिख रहा है।
आज की 3 कॉल जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Varun Beverages: Buy | LTP: Rs 984 | वरुण बेवरेजेज़ में 940 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ,1100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Poonawalla Fincorp: Buy | LTP: Rs 316 | पूनावाला फिनकॉर्प में 281 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ,360 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Oberoi Realty: Buy | LTP: Rs 996.5 | ओबेराय रियल्टी में 940 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 31100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।