जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन जहां हो सकती है कमाई
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) INFOSYS <GREEN>
आज आएंगे Q4 नतीजे, शेयर में तेजी की उम्मीद
2) TCS <GREEN>
आज ग्रोथ शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
3) AXIS BANK <GREEN>
बैंक शेयरों में आज तेजी देखने को मिल सकती है
4) THERMAX (GREEN)
कंपनी को राजस्थान में 520 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
5) MINDTREE <GREEN>
Q4 में अच्छे नतीजों संभव, डॉलर से आय 4.9% बढ़ने की उम्मीद
6) ICICI PRUDENTIAL LIFE INSURANCE COMPANY <GREEN>
Q4 नतीजों से पहले शेयर में तेजी दिखने की उम्मीद
7) RITES <GREEN>
इंटीग्रेटेड इंफ्रा सर्विस के विकास के लिए Tata Steel के साथ करार किया
8) ANAND RATHI WEALTH <GREEN>
Q4 में आय बढ़कर 114.75 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 34.79 करोड़ रुपये हुआ
9) FINO PAYMENTS BANK <GREEN>
बोर्ड ने दिल्ली की Paysprint में हिस्सा खरीदने को मंजूरी दी
10) ONGC <GREEN>
$105 के पार निकला कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद
नीरज वाजपेयी की टीम
1- INDIABULLS REAL (Green)
बोर्ड ने QIBs को 101.10 रुपये/शेयर के भाव पर 8.55 करोड़ शेयर जारी किए
2- IIFL WEALTH (Green)
Anand Rathi के Q4 नतीजों के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद
3- HERO MOTO (Red)
17 महीने की ऊंचाई पर पहुंची महंगाई, शेयर में दबाव की आशंका
4- M&M (Red)
17 महीने की ऊंचाई पर पहुंची महंगाई, शेयर में गिरावट की आशंका
5- BAJAJ AUTO (Red)
17 महीने की ऊंचाई पर पहुंची महंगाई, शेयर में दबाव की आशंका
6- MARUTI (Red)
17 महीने की ऊंचाई पर पहुंची महंगाई, शेयर में गिरावट की आशंका
7- TATA STEEL (Green)
स्टील के दाम चढ़ने से शेयर में तेजी की उम्मीद
8- JSW STEEL (Green)
स्टील के भाव बढ़ने से शेयर में खरीदारी दिख सकती है
9- BIRLASOFT (RED)
IT कंपनियों से अच्छे Q4 नतीजों की उम्मीद, शेयर में तेजी संभव
10- KPIT TECH (RED)
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)