Credit Cards

Hot Stocks : 16000 के पार निफ्टी में जोरदार शॉर्ट कवरिंग रैली मुमकिन, डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर

श्रीराम ट्रांसपोर्ट में 1,158 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1,365 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 का रिटर्न मिल सकता है

अपडेटेड Jun 27, 2022 पर 11:33 AM
Story continues below Advertisement
कोफोर्ज में 3,493 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 3920 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7.5 का रिटर्न मिल सकता है

SAMEET CHAVAN, Angel One

पिछले हफ्ते की पिटाई के बाद 20 जून को बाजार में रिकवरी आती दिखी थी। लेकिन निफ्टी के 15200 के निचले स्तरों पर फिसलने के साथ ही बाजार में जल्द ही गिरावट देखने को मिली। उसके अगले दिन बाजार अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच तेजी आती दिखी। इस रिलीफ रैली में बाजार 15700 का स्तर छूता दिखा। हफ्ते के मध्य में बाजार को फिर हल्के झटके लगे लेकिन ये अपने अहम सपोर्ट को बनाए रखने में सफल रहा। निफ्टी में 15700 के आसपास अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

इंडेक्स 15,700 के आसपास लौट आया है जो हाल का ब्रेकडाउन प्वाइंट रहा है। ऐसे में कह सकते हैं कि बाजार अनिश्चितता के दायरे में है। अब निफ्टी जब तक क्लोजिंग बेसिस पर 15900–16000 का स्तर नहीं पार करता तब बहुत एग्रेसिव होकर लॉन्ग करने से बचने की जरूरत है।


इस हफ्ते के शुरुआती आधे भाग में बाजार की चाल कैसी रहेगी ये देखना काफी अहम होगा। अगर ग्लोबल रैली बढ़ती है तो निफ्टी हमें 16,000 का स्तर पार करता दिख सकता है जिसके बाद बाजार में जोरदार शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिलेगी। निफ्टी के लिए 15800–15900–16000 के स्तरों पर रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 15500, 15350 और 15200 पर सपोर्ट है।

Zomato के शेयर आज 5% गिरकर 67 रुपए पर आए लेकिन UBS को भाव 95 रुपए तक पहुंचने की उम्मीद, क्या आप भरोसा करेंगे

अगर इस हफ्ते निफ्टी 16100 के ऊपर बंद होता है तो इससे 5-EMA (exponential moving average) के ऊपर तिमाही क्लोजिंग की पुष्टि होती नजर आएगी। जब भी निफ्टी तिमाही चार्ट पर इस इस अहम एवरेज के नीचे बंद हुआ है तब इसमें बड़ा करेक्शन देखने को मिला है। पिछली बार जब ऐसा हुआ था तब कोविड-19 की शुरुआती दौर था। इसके पहले 2011 में भी यही देखने को मिला था। इस हफ्ते की व्यापक आधार वाली राहत रैली के देखते हुए लगता है कि बाजार अपने इतिहास पर कायम रहेगा।

आज के दो बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

Shriram Transport Finance Corporation: Buy | LTP: Rs 1,245.30 |श्रीराम ट्रांसपोर्ट में 1,158 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1,365 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 का रिटर्न मिल सकता है।

Coforge: Buy | LTP: Rs 3,647.35 |कोफोर्ज में 3,493 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 3920 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7.5 का रिटर्न मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 27, 2022 11:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।