Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

वर्तमान हफ्ते में निफ्टी के लिए 17,350 पर अहम सपोर्ट होगा। अगर निफ्टी यह सपोर्ट तोड़ता है तो यह 17,000 की तरफ जाता नजर आएगा। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 17,750-18,000 पर अच्छा सप्लाई जोन नजर आ रहा है

अपडेटेड Sep 05, 2022 पर 11:38 AM
Story continues below Advertisement
आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में बैंक निफ्टी हमें 37,000-36,000 की तरफ जाता दिख सकता है

पिछले 10 कारोबारी सत्रों से निफ्टी 17,200 से 18,000 के दायरे में चक्कर लगा रहा है। वर्तमान में वीकली स्केल पर निफ्टी ने 17,900-18,000 के रिवर्सल जोन के साथ बियरिश शॉर्क पैटर्न बना लिया है। इसके अलावा वीकली स्केल पर हमें रिवर्सल कैंडलिस्टिक पैटर्न भी देखने को मिल रहा है। अगर 15,200 से 18,000 की तक की पूरी रैली में सिर्फ 38.6 फीसदी की गिरावट होती है तो बाजार में भारी कमजोरी देखने को मिल सकती है। ऐसे में हमारी राय है कि इस समय इंडेक्स में कोई नई लॉन्ग पोजिशन ना लें और अपने ट्रेडिंग बेट्स पर मुनाफावसूली करें।

वर्तमान हफ्ते में निफ्टी के लिए 17,350 पर अहम सपोर्ट होगा। अगर निफ्टी यह सपोर्ट तोड़ता है तो यह 17,000 की तरफ जाता नजर आएगा। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 17,750-18,000 पर अच्छा सप्लाई जोन नजर आ रहा है।

Top Trading Ideas: बाजार में भारी उठा पटक के दौर में भी ये 10 शेयर शॉर्ट टर्म में बदल सकते है आपकी किस्मत, ना चूके नजर


निफ्टी के साथ ही अगस्त महीने के अंत में बैंक निफ्टी भी दबाव में रहा और इसने नीचे की तरफ 38000 का स्तर फिर से छुआ। हालांकि इसमें बाद में रिकवरी आई और इसने फिर एक बार अपना 29,000 का स्तर पार कर लिया। जब तक बैंक निफ्टी 38,000 के नीचे बना हुआ है तब तक हम इसको लेकर सर्तक बने हुए हैं। आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में बैंक निफ्टी हमें 37,000-36,000 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं अगर बैंक निफ्टी 40,000 के ऊपर की क्लोजिंग देने में कामयाब रहता है तो मंदी का हमारा नजरिया गलत साबित हो जाएगा।

आज 3 buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

Balrampur Chini Mills: Buy | LTP: Rs 361 | इस स्टॉक में 320 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 420 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 16 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Tinplate Company of India: Buy | LTP: Rs 318 | इस स्टॉक में 285 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 375 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

HDFC Life Insurance Company: Buy | LTP: Rs 575 | इस स्टॉक में 538 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 650 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 05, 2022 11:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।