Credit Cards

ICICI Bank ने प्राइवेट प्लेसमेंट पर Debt Securities से जुटाए 8,000 करोड़ रुपये

ये बॉन्ड NSE के संबंधित सेगमेंट में सूचीबद्ध भी हैं

अपडेटेड Mar 12, 2022 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement
ये बॉन्ड आज से 10 साल बाद भुनाये जा सकते हैं

देश के प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने शुक्रवार को कहा कि उसने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर ऋण प्रतिभूतियां (debt securities) जारी कर 8,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 24 अप्रैल, 2021 को बैंक के निदेशक मंडल (board of directors of the bank) ने ऋण प्रतिभूतियों को जारी करके धन जुटाने को मंजूरी दी थी।

ICICI Bank ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि इसके लिए बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 8,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर स्वरूप वाले 80,000 सीनियल अनसिक्योर्ड रिडीमेबल लॉन्ग-टर्म बॉन्ड आवंटित किए हैं। इसके आवंटन की तिथि 11 मार्च 2022 है।

बांड 10 साल के अंत में भुनाए जा सकते हैं (इसके भुनाये जाने की तिथि 11 मार्च, 2032 होगी)। इसमें कहा गया है कि बांड से जुड़े कोई विशेष अधिकार / विशेषाधिकार नहीं हैं। ये सालाना देय 7.12 प्रतिशत का कूपन के साथ मिलते हैं और सममूल्य पर जारी किए जाते हैं।


Paytm पर एक और आफत, RBI का एक्शन- पेटीएम पेमेंट्स बैंक के नए कस्टमर्स जोड़ने पर रोक

बांड एनएसई (NSE) के संबंधित सेगमेंट में लिस्टेड हैं। ICICI Bank ने कहा कि बांड को क्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च लिमिटेड (Credit Analysis & Research Limited) द्वारा 'केयर एएए; स्टेबल' ('CARE AAA; Stable'), क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड (RISIL Ratings Limited) द्वारा 'क्रिसिल एएए/स्टेबल' ('CRISIL AAA/Stable') और इक्रा (ICRA) द्वारा 'इक्रा एएए; स्टेबल' ('ICRA AAA; Stable') रेटिंग दी गई है।

शुक्रवार यानी 11 मार्च 2022 को बाजार बंद होने पर ICICI Bank का शेयर दोपहर 3.59 बजे एनएसई पर 0.19 प्रतिशत या 1.30 अंक ऊपर 677.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 867 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 531.15 रुपये रहा है। शुक्रवार को इंट्राडे में ICICI Bank के शेयर ने 670.60 का इंट्रा डे लो और 684.70 का इंट्रा डे हाई छुआ।

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।