Credit Cards

ICICI PRUDENTIAL और LUPIN पर CLSA से जानें इन स्टॉक्स को खरीदें, बेचें या अभी करना है होल्ड

CLSA ने ICICI PRUDENTIAL पर कहा है कि APE ग्रोथ के लिए VBN में मजबूत प्रदर्शन करना जरूरी होगा

अपडेटेड Jun 30, 2022 पर 10:21 AM
Story continues below Advertisement
LUPIN पर CLSA ने कहा है कि इसके US कारोबार में मार्जिन पर दबाव की आशंका है जबकि नए लॉन्चेस US FDA की मंजूरी पर निर्भर है

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

CLSA की ICICI PRUDENTIAL पर निवेश राय

CLSA ने ICICI PRUDENTIAL पर राय देते हुए कहा है कि हमारी इस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह है। इसमें बाय रेटिंग देते हुए उन्होंने इसका लक्ष्य 660 रुपये से घटाकर 620 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY19-23 के बीच VNB ग्रोथ दोगुना हासिल हो सकता है। इसके साथ ही APE ग्रोथ के लिए VBN में मजबूत प्रदर्शन जरूरी होगा। इन्हें प्रोटेक्शन प्रोडक्ट में कंपनी की अच्छी ग्रोथ का अनुमान है। इसके अलावा FY22-25 में VNB ग्रोथ 16% रहने की उम्मीद भी। हालांकि HDFC Life और SBI Life से कम VNB ग्रोथ संभव है।


Stocks to Watch Today: आज Infosys, Indian Oil Corporation, Wonderla Holidays सहित इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, जानिये वजह

CLSA की LUPIN पर निवेश राय

CLSA ने LUPIN पर राय व्यक्त करते हुए इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए लक्ष्य को भी घटाया है। सीएलएसए ने ल्युपिन पर लक्ष्य को 660 रुपये से घटाकर 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने FY23-25 के लिए EPS अनुमान घटा कर 9-16% किया है। इसके US कारोबार में मार्जिन पर दबाव की आशंका है। वहीं कंपनी के H2 में नए लॉन्चेस US FDA की मंजूरी पर निर्भर हैं। इसके साथ ही कंपनी के घाटे वाले साइट्स को बंद करने के लिए कड़े फैसले जरूरी हो गये हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।