Credit Cards

Stocks to Watch Today: आज Infosys, Indian Oil Corporation, Wonderla Holidays सहित इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, जानिये वजह

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Jun 30, 2022 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement
Wonderla Holidays को उड़ीसा सरकार द्वारा भुवनेश्वर में 50 एकड़ में एम्युजमेंट पार्क बनाने का काम दिया है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Infosys

कंपनी ने अमेरिका के द हाउस फंड में 10 लाख डॉलर के निवेश के लिए करार किया है। ये निवेश आज यानी 30 जून को पूरा हो जाना है। इससे कंपनी की फंड में मामूली हिस्सेदारी होगी जो कि 20 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।


GR Infraprojects

कंपनी ने ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) के आधार पर उत्तर प्रदेश के मोजरापुर से बिजौरा तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (पैकेज-VII) का काम पूरा कर लिया है। कंपनी को इसके लिए 28 जून को कम्पलीशन सर्टिफिकेट भी मिल गया है।

MTAR Technologies

निवेशक फैबमोहर एडवाइजर्स एलएलपी ने 28 जून को खुले बाजार में कंपनी में 61,855 शेयर या 0.2% हिस्सेदारी बेची। इसके साथ, कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 0.99% से घटकर 0.79% हो गई है।

Wonderla Holidays

कंपनी ने उड़ीसा सरकार के साथ भुवनेश्वर में 50 एकड़ में एम्युजमेंट पार्क बनाने के लिए करार किया है।

Minda Industries

कंपनी ने 1.499 करोड़ यूरो का निवेश करके जर्मन-आधारित FRIWO AG में 4,48,162 इक्विटी शेयर या 5.24% हिस्सेदारी खरीदी है।

Bharat Road Network

कंपनी ने सहयोगी कंपनी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड (एसजेईपीएल) में 112.16 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचकर खरीदार से 94.11 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं। कंपनी ने एसजेईपीएल में पूरी 40% हिस्सेदारी बेचकर लेनदेन पूरा कर लिया है। Indian Highway Concessions Trust ने ये इक्विटी खरीदी है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Home First Finance Company India

केयर ने कंपनी की लॉन्ग टर्म की बैंक फैसिलिटीज पर लॉन्ग टर्म क्रेडिट रेटिंग को स्टेबल दृष्टिकोण के साथ ए+ से एए- में अपग्रेड किया है।

Indian Oil Corporation

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने असम में Digboi refinery की 0.65 एमएमटीपीए से 1 एमएमटीपीए के क्षमता विस्तार के लिए 740.20 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के लिए निवेश की मंजूरी दी है। विस्तारित क्षमता के साथ इस रिफाइनरी के अक्टूबर 2025 तक चालू होने की उम्मीद है।

Sterlite Technologies

कंपनी ने Jiangsu Sterlite Tongguang Fiber Co. Ltd. (JSTFCL) में बची हुई 25% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौता किया है। JSTFCL में इसकी मौजूदा शेयरहोल्डिंग 75% है। इस समझौते के बाद JSTFCL Sterlite कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।

PBA Infrastructure

कंपनी ने कहा कि एनएसई से शेयरों की स्वैच्छिक डीलिस्टिंग पर विचार करने के लिए बोर्ड 6 जुलाई को बैठक करेगा।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।