TATA MOTORS को दिल्ली सरकार से 1500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) REC <GREEN>
आज बोनस शेयर जारी करने पर कंपनी की बोर्ड बैठक होगी
2) MCX <GREEN>
SEBI ने कमोडिटी डेरिवेटिव में FPIs को ट्रेडिंग की मंजूरी दी
3) TATA MOTORS <GREEN>
दिल्ली सरकार से 1500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला
4) MOSCHIP TECHNOLOGIES <GREEN>
प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने पर 4 जुलाई को बोर्ड की बैठक होगी
5) ASIAN PAINTS <GREEN>
$120 के नीचे आया कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी संभव है
6) BERGER PAINTS <GREEN>
$120 के नीचे आया कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी संभव है
7) BSE <GREEN>
SEBI ने कमोडिटी डेरिवेटिव में FPIs को ट्रेडिंग की मंजूरी दी
8) HIKAL <RED>
SMALLCAP WORLD FUND ने 249.02 रुपये/शेयर के भाव पर 25 लाख शेयर बेचे
9) ROTO PUMPS<RED>
HARISH CHANDRA GUPTA HUF ने 125000 शेयर बेचे, NAND KISHORE GUPTA HUF ने 125000 शेयर बेचे
10) MTAR TECH <RED>
DWARAM ANITHA REDDY ने 2 लाख शेयर बेचे, USHA REDDY CHIGARAPALLI ने 2 लाख शेयर बेचे, KAVITHA REDDY GANGAPATNAM ने 2 लाख शेयर बेचे
$115 के ऊपर कच्चे तेल का भाव बरकरार, शेयर में दबाव की आशंका है
2- SPICEJET (Red)
$115 के ऊपर कच्चे तेल का भाव बरकरार, शेयर में दबाव की आशंका है
3- ONGC (Green)
कैबिनेट ने घरेलू बाजार में क्रूड की बिक्री को मंजूरी दी, $115 के ऊपर कच्चे तेल का भाव बरकरार, शेयर में तेजी की उम्मीद है
4- OIL (Green)
कैबिनेट ने घरेलू क्रूड की बिक्री को डी-रेग्युलेट किया, $115 के ऊपर कच्चे तेल का भाव बरकरार, शेयर में तेजी की उम्मीद है
5- HOEC (Green)
कैबिनेट ने घरेलू क्रूड की बिक्री को डी-रेग्युलेट किया, $115 के ऊपर कच्चे तेल का भाव बरकरार, शेयर में तेजी की उम्मीद है
6- KRSNAA DIAGNOSTICS (Green)
7- ZOMATO (Red)
ब्याज दरें बढ़ने से न्यू एज कंपनियों की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है
8- STAR HEALTH (Red)
ब्याज दरें बढ़ने से न्यू एज कंपनियों की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है
9- PB FINTECH (Red)
ब्याज दरें बढ़ने से न्यू एज कंपनियों की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है
10- CARTRADE TECH (Red)
ब्याज दरें बढ़ने से न्यू एज कंपनियों की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )