आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने हाल ही में जारी अपने एक नोट में कहा है कि निफ्टी मेटल इंडेक्स में इसके पिछले 5 महीने के कंसोलिडेशन रेंज से एक बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिला है। निफ्टी मेटल इंडेक्स ने अपने 100 days EMA के करीब हायर बेस बना लिया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी की उम्मीद है कि निफ्टी मेटल इंडेक्स आगे भी तुलनात्मक रुप से बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा। 3 महीने की अवधि के निवेश नजरिए से Tata Steel और Vardhman Special Steels आईसीआईसीआई सिक्योरिटी के टॉप पिक्स हैं।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का कहना है कि वर्तमान जियोपॉलिटिकल तनाव और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के चलते आगे हमें स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के चलते इन दोनों देशों से होने वाले स्टील की सप्लाई में बाधा आई है। ऐसे में भारतीय स्टील कंपनियों के पास अपना एक्सपोर्ट बढ़ाने का मौका है।
Tata Steel: टाटा स्टील पर अपनी राय देते हुए आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने कहा है कि इस स्टॉक में फॉलिंग चैनल से एक ब्रेकआउट देखने को मिला है। इस समय इस स्टॉक में नई खरीद के मौके बन रहे हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का कहना है कि अब यह स्टॉक एक बार फिर सितंबर 2021 के 1460 रुपये के हाई की तरफ बढ़ रहा है।
Vardhman Special Steel:आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का कहना है कि वर्धमान स्पेशल स्टील के शेयर प्राइस में 52 वीक EMA के ऊपर एक हायर बेस बना लिया है। इस समय इसका रिस्क रिवॉर्ड काफी अच्छा नजर आ रहा है और इस स्टॉक में नई खरीद के मौके मिल रहे हैं। आने वाले महीने में यह स्टॉक ₹292 के अपने ऑल टाईम हाई को एक बार फिर से छू सकता है।
फिलहाल 12: 15 बजे के आसपास Tata Steel का शेयर एनएसई पर 4.55 रुपये यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 1346.10 रुपये पर नजर आ रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,534.50 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 688.35 पर है। आज यह शेयर 1,354.90 रुपये के स्तर पर खुला था जबकि कल के कारोबार में इसकी क्लोजिंग 1,350.55 रुपये हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप 164,615 करोड़ रुपये है।
इसी तरह Vardhman Special Steel का शेयर एनएसई पर 0.80 रुपये यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 249.15 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 304.40 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 134.05 पर है। आज यह शेयर 249.80 रुपये के स्तर पर खुला था जबकि कल के कारोबार में इसकी क्लोजिंग 248.35 रुपये हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप 1,010 करोड़ रुपये है।