डिजिटल कम्युनिकेशन कमिशन की अहम बैठक आज होने जा रही है। इसमें टेलीकॉम सेक्टर के कई विषयों पर चर्चा होने वाली है। इसके साथ ही डिजिटल कम्युनिकेशन कमीशन आज टेलीकॉम सेक्टर में 3 बड़े प्रस्तावों को हरी झंडी दे सकता है। ट्राई की अनबंडलिंग ऑफ लाइसेंस की सिफारिशों को मंजूरी मिल सकती है । इससे टावर कंपनियों को बड़ा बूस्ट मिलेगा।
सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बैठक में तीन बड़े प्रस्तावों को हरी झंडी संभव है। इस बैठक में आज ट्राई की अनबंडलिंग ऑफ लाइसेंस की सिफारिशों को हरी झंड़ी संभव है। इस प्रस्ताव पर बैठक में मुहर लग सकता है।
उन्होंने कहा कि इससे टावर कंपनियों को एक्सेस नेटवर्क प्रोवाइडर का लाइसेंस मिल सकेगा। टावर कंपनियां अपने सारे इंफ्रास्ट्रक्चर को शेयर कर सकेंगे। इससे Indus tower, ATC जैसी कंपनियों को फायदा होगा। इससे 5G रोल आउट में तेजी आएगी।
असीम ने आगे कहा कि Tata Communications के ग्राहकों से वेरिएबल चार्ज वसूलने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल सकती है। टाटा कम्युनिकेशन ने IPLC के वेरीएबल चार्ज पर सरकार से मंजूरी मांगी थी जिस पर इस बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है।
इसके अलावा तीसरे प्रस्ताव के रूप में ट्राई की सेटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं को हरी झंडी मिलने की संभावना है। इससे कंपनियां सेटेलाइट के जरिए लो बिट रेट एप्लीकेशन और IoT सेवाएं दे सकेंगी। यदि ये प्रस्ताव मंजूर होता है तो Nelco, TCL, Airtel जैसी कंपनियों को फायदा होगा।