सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन इस खेल में 5 paisa.com के रुचित जैन, stockmasala.com के कृष सुब्रमण्यम और ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ हमारे साथ जुड़ गए हैं जिनके बीच रिटर्न के लिए मुकाबला होगा। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।