Credit Cards

Nykaa, DELHIVERY और AUTO सेक्टर पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की निवेश राय

MS ने Nykaa पर ओवरवेट रेटिंग देकर शेयर का लक्ष्य 1,845 रुपये तय किया है

अपडेटेड Jun 24, 2022 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
MORGAN STANLEY ने कहा कि AUTO सेक्टर के सभी सेगमेंट के वॉल्यूम में सुधार हो रहा है

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

MORGAN STANLEY की AUTO सेक्टर पर राय

MORGAN STANLEY ने AUTO सेक्टर पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सेगमेंट के वॉल्यूम में सुधार हो रहा है। कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं लेकिन लागत का दबाव भी घटा है। उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर में इन्होंने Maruti, Ashok Leyland, Tata Motors, M&M और Eicher पर ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि Bajaj Auto और SAMVARDHANA MOTHERSON पर इक्वल वेट राय दी है। इसके अलावा Amara Raja, TVS और Hero Moto पर अंडरवेट रेटिंग दी है।


Stocks to Watch Today: आज Hero MotoCorp, ONGC, Thermax और अन्य स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

MS की Nykaa पर राय

MS ने Nykaa पर राय देते हुए इसके शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,845 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट की कमेंट्र्री से बेहतर ग्रोथ का भरोसा है। कंपनी का कस्टमर कनवर्जन रेट में सुधार करने का लक्ष्य है। इसके अलावा कंपनी का रिपीट कस्टमर रेट में भी सुधार का लक्ष्य है। इसके अलावा फैशन के साथ ब्यूटी-पर्सनल केयर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

MORGAN STANLEY की DELHIVERY पर राय

MORGAN STANLEY ने DELHIVERY पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 540 रुपये का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि ये देश बड़ी और तेजी से बढ़ने वाली लॉजिस्टिक कंपनी है। इसमें FY22-26 में CAGR ग्रोथ 29% संभव है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।