शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
कंपनी ने महंगाई और कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के चलते 1 जुलाई से मोटरसाइकल और स्कूटर्स के दाम बढ़ाने का निर्णय किया है। कंपनी के कुछ मॉडलों पर 3000 रुपये तक दाम बढ़ाये जायेंगे।
कंपनी की सहायक कंपनी ONGC Videsh (OVL) ने कोलंबिया में एक तेल कुआं खोजा है। इसके पहले Mariposa and Indico fields में 2017 और 2018 में खोजे गये कुएं से कंपनी प्रति दिन 20,000 बैरल तेल निकालती है।
कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिये 2.09 करोड़ शेयरों सब्सक्राइब करके अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेंचुरी पैनल्स में 20.95 करोड़ रुपये का और निवेश किया है।
कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि बोर्ड ने एक एसपीवी में न्यूनतम 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 65 करोड़ रुपये तक निवेश करने की मंजूरी दी है। इस पैसे से wind-solar hybrid renewable power project स्थापित किया जाएगा।
सब्सिडियरी फर्स्ट एनर्जी (FEPL) ने दो कंपनियों - जालंसर विंड एनर्जी (JWEPL) और कनकल विंड एनर्जी (KWEPL) का अधिग्रहण किया है। जेडब्ल्यूईपीएल और केडब्ल्यूईपीएल थर्मेक्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां बन जाएंगी। दोनों कंपनियां रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कारोबार करती हैं।
जम्मू-कश्मीर बैंक 28 जून को फंड जुटाने पर विचार करेगा।
कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड की 29 जून को बैठक होगी जिसमें कंपनी के इक्विटी शेयरों के बायबैक को बंद करने पर विचार किया जाएगा।
निवेशक नरीमन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने 22 जून को खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 4.02 लाख इक्विटी शेयर बेचे। इसके साथ कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 22.89 प्रतिशत से घटकर 19.05 प्रतिशत हो गई।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )