India@75: इन 13 स्टॉक्स और 1 इंडेक्स ने पिछले स्वतंत्रता दिवस से अब तक दिया मल्टीबैगर रिटर्न

सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले 1 साल में तमाम उठापटक के बावजूद 7 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 8 फीसदी और 6 फीसदी का रिटर्न दिया है

अपडेटेड Aug 15, 2022 पर 7:04 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि ग्लोबल स्थितियों में सकारात्मक सुधार को देखते हुए लगता है कि इस कैलेंडर ईयर के अंत तक बाजार एक बार फिर नया हाई बना सकता है

पिछले स्वतंत्रता दिवस से अब तक के 1 साल की अवधि में बाजार ने अक्टूबर 2021 में अपना रिकॉर्ड हाई हिट किया। उसके बाद से तमाम कारणों की वजह से अब तक बाजार दोबार उस लेवल को हासिल करने में कामयाब नहीं रहा है। घरेलू और खासकर ग्लोबल फ्रंट पर तमाम ऐसी घटानाएं हुई हैं जिसके चलते बाजार में भारी करेक्शन आया है और उतार -चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन इन सब के बावजूद इस अवधि में 13 स्टॉक और 1 इंडेक्स ऐसा रहा है जिसने 1 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले 1 साल में तमाम उठापटक के बावजूद 7 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 8 फीसदी और 6 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कोविड-19 के बाद के हेल्दी रिटर्न के बाद बाजार में पिछले 1 साल के दौरान 18 फीसदी से ज्यादा का बड़ा करेक्शन देखने को मिला और जून 2022 में इसने अपना नया 52 वीक लो बनाया। इस बीच बेंचमार्क इंडेक्सों ने एक बार फिर से रिकॉर्ड हाई हासिल करने के लिए 2 असफल प्रयास भी किए। इन दोनों प्रयासों की असफलता में कोरोना की तीसरी लहर और यूक्रेन-रूस वार बड़ी वजह बने।


अब एक बार फिर से बाजार तेजी के लिए तैयार नजर आ रहा है और अपने ऐतिहासिक स्तरों की और बढ़ रहा है। बाजार का यह प्रयास भी सफल होगा या नहीं ? यह अपने में बड़ा सवाल है लेकिन मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि ग्लोबल स्थितियों में सकारात्मक सुधार को देखते हुए लगता है कि इस कैलेंडर ईयर के अंत तक बाजार एक बार फिर नया हाई बना सकता है। लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि चीन और ताइवान को लेकर कोई बड़ा संघर्ष नहीं शुरु होना चाहिए।

पिछले स्वतंत्रता दिवस से अब तक बाजार में 13 मल्टीबैगर स्टॉक देखने को मिले हैं। ये स्टॉक BSE50 इंडेक्स में शामिल हैं। इन 13 स्टॉक्स में से 4 स्टॉक अड़ानी ग्रुप से संबंधित हैं। इनपर नजर डालें तो Adani Power में पिछले स्वतंत्रता दिवस से अब तक 305 फीसदी , Adani Total Gas में 276 फीसदी, Adani Transmission में 276 फीसदी और Adani Green Energy में 137 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Rakesh Jhunjhunwala: बिग बुल ने सिर्फ 32 शेयरों के जरिए खड़ा किया 32000 करोड़ रुपए का साम्राज्य

इसी तरह Tata Teleservices (Maharashtra), Tata Elxsi, Schaeffler India, Elgi Equipments,Fine Organics Industries, Bharat Dynamics, Hindustan Aeronautics, Gujarat Fluorochemicals और Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals में 105- 169 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

इसके अलावा Timken India, Adani Enterprises, Varun Beverages, Indian Hotels Company, Chalet Hotels, Deepak Fertilizers and Petrochemicals Coporation, Linde India और Brightcom Group में 90 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

इन शेयरों के अलावा एक ऐसा इंडेक्स भी है जो इस मल्टीबैगर लिस्ट में शामिल है। SME IPO इंडेक्स एक ऐसा इंडेक्स है जिसने पिछले स्वतंत्रता दिवस से अब तक 155 फीसदी की बढ़त दिखाई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 15, 2022 11:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।