भारत के अपने वॉरेन बफे राकेश झुनझुनवाला का रविवार को निधन हो गया। वे अपने पीछे 32 शेयरों का एक पोर्टफोलियो छोड़कर गए हैं जिनकी कुल कीमत 31904.8 करोड़ रुपये से अधिक है। जून तिमाही के अंत में झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 25,425 करोड़ रुपये थी। जबकि मार्च तिमाही में ये 33,754 करोड़ रुपए पर थी। ट्रेंडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, अगस्त तक इसकी वैल्यू 31834 करोड़ रुपये पर आ गई। बिगबुल के नेटवर्थ में बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव के साथ ही उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इसी ने दलाल स्ट्रीट के बिग बुल को लीजेंड बना दिया है।
मार्च 2020 में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में तिमाही आधार पर 33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और यह 12,554 करोड़ रुपये से घटकर 8,355 करोड़ रुपये पर आ गया था लेकिन उसके बाद से इनके पोर्टफोलियो में जोरदार टर्नअराउंड देखने को मिला और मार्च 2021 तक इसमें 4 गुना बढ़त देखने को मिली।
झुनझुनवाला ने अपने करियर का शुरुआती साल दलाल स्ट्रीट पर शॉर्ट सेलर के तौर पर शुरु किया था। वह समय था यह 1980 दशक के अंत और 1990 के दशक के शुरुआत का वह समय था जो हर्षद मेहता के दबदबे वाले काल के रूप में देखा जाता है।
गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला सिर्फ एक निवेशक ही नहीं थे । वे मूवी प्रोड्यूसर भी थे। राकेश झुनझुनवाला इंग्लिश-विंग्लिश, शमिताभ और की एंड का जैसी कई बॉलीवुड मूवी के प्रोड्यूसर भी थे।
राकेश झुनझुनवाला के हिट हुए दांव
Titan- इस स्टॉक ने राकेश झुनझुनवाला एक सफल इन्वेस्टर से बदल कर दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों की सूची में शामिल करवा दिया। राकेश झुनझुनवाला ने सन 2000 के शुरुआत में dot com bubble फूटने के बाद टाइटन में निवेश किया था। इस समय उन्होंने 3 रुपये प्रति शेयर की दर से टाइटन के करीब 6 करोड़ शेयर खरीदे थे। उनको इस बात को लेकर विश्वास था कि आगे देश में संपन्नता बढ़ने के साथ ही खपत से जुड़े सेक्टरों में ग्रोथ आएगी। टाइटन का ज्वेलरी बिजनेस में अब तक हुआ ग्रोथ उनके विश्वास की मजबूती दिखाता है।
टाटा टी भी राकेश झुनझुनवाला के शुरुआती निवेश में से एक है। राकेश झुनझुनवाला ने 1986 में इस स्टॉक में निवेश किया था। 143 रुपये के प्रति शेयर के भाव पर किए गए अपने निवेश से राकेश झुनझुनवाला 2200 रुपये प्रति शेयर के भाव पर निकल गए।
राकेश झुनझुनवाला के जीवन का आखिरी इंटरव्यू: Akasa Air बेहद किफायती, बहुत कड़ी टक्कर देगी
क्रिसिल भी राकेश झुनझुनवाला के सफल दांव में से एक रहा है। उन्होंने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के साथ इस स्टॉक में निवेश की शुरुआत की। 2003-2005 तक उन्होंने 8 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदी। भारत के फाइनेंशियल सेक्टर और डेट मार्केट के ग्रोथ को देखते हुए उनका मानना था कि आगे कंपनियों की क्रेडिट काबिलियत जांचने के लिए क्रेडिट रेटिंग एंजेसी की जरूरत होगी। उनका यह अंदाजा सही साबित हुआ। Crisil में किया गया उनका निवेश आज 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा पर पहुंच गया है।
नजारा टेक्नोलॉजी राकेश झुनझुनवाला के लिए एक और हिट साबित हुआ। राकेश झुनझुनवाला ने नजारा में उस समय निवेश करना शुरु किया जब वह बाजार में लिस्ट भी नहीं हुई थी। दिग्गज निवेशक ने इस गेमिंग कंपनी में 2017 में मॉयनोट्रि स्टेक अधिग्रहण किया था। कोविड -19 के दौरान पूरी दुनिया में गेमिंग इंडस्ट्रीज को जबरदस्त फायदा हुआ। यह स्टॉक 2021 के अपने 1,101 रुपये आईपीओ प्राइस से 3 गुना तक बढ़ता नजर आया । फिलहाल अभी यह 644 रुपये पर नजर आ रहा है।
खपत से जुड़े सेक्टर पर विश्वास रखने वाले राकेश झुनझुनवाला ने 2007 में भारत के फुटवेयर मार्केट में कदम रखा और Metro Brands में निवेश किया। हालांकि राकेश झुनझुनवाला ने इस स्टॉक में शुरुआती कितना निवेश किया था उसके बारे में जानकारी नहीं है लेकिन वर्तमान में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में इस स्टॉक का योगदान 3,348 करोड़ रुपये है।