सचिन तेंदुलकर के किसी भी फैन को नर्वस 90 क्या होता है इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। 100 रन के एकदम करीब पहुंच कर आउट होने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड इतना लंबा था कि जब भी बैटिंग करते हुए वे 100 रन के पास पहुंचते थे तो सबकी सांसे अटक जाती थीं। हर कोई यही प्रार्थना करने लगता था कि इस बार सचिन 100 का आंकड़ा पार कर लें। अब हमें यह नर्वसनेस ITC के शेयरों में भी देखने को मिल रही है।
इस स्टॉक ने सालों की सुस्ती से उबरते हुए 210-290 रुपये का स्तर 87 कारोबारी सत्रों में हासिल कर लिया। हालांकि पिछले 10 कारोबारी सत्रों से 300 के आसपास घूमते हुए यह इस लेवल को पार करने में कामयाब नहीं हो रहा है। पिछले 2-3 सालों से आईटीसी के स्टॉक में रैली और उसके बाद गिरावट का दौर देखने को मिलता रहा है। ऐसे में अब निवेशक सांस थामकर बैठे नजर आ रहे हैं।
ऐसा भी नहीं है कि फरवरी के बाद 41 फीसदी की रैली दिखाने के बाद यह स्टॉक बहुत महंगा हो गया है। अभी भी यह सबसे सस्ते कंज्यूमर स्टॉक्स में से एक है। यह स्टॉक अपने अर्निंग के 23 गुना पर ट्रेड कर रहा है जबकि Hindustan Unilever और Godrej Consum अपने अर्निंग के 60 गुना पर ट्रेड कर रहे है। इसके अलावा आईटीसी का हाई डिविडेंड यील्ड भी इसके आकर्षण का एक कारण है।
फंडामेटल एनालिस्ट का मानना है कि आईटीसी के 300 के आसपास अटकने को लेकर निवेशकों को बहुत परेशान होने की जरुरत नहीं है। यह स्टॉक अब थोड़ा ठहरकर अपने को अगली रैली के लिए तैयार कर रहा है । इस स्टॉक के लिए सारे संकेत काफी मजबूत नजर आ रहे हैं।
Axis Securities के निशित मास्टर का कहना है कि हम ITC को सिर्फ उसके सिगरेट वॉल्यूम में तेजी आने के कारण ही पसंद नहीं कर रहे बल्कि डीमर्जर और वैल्यू अनलॉकिंग की संभावनाओं के चलते भी आईटीसी आकर्षक नजर आ रहा है। ITC के हॉस्पिटैलिटी, एफएमसीजी और आईटी कारोबार में भी आगे अच्छी तेजी की संभावना है।
इसी तरह एक दूसरे एनालिस्ट Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 में आईटीसी का वित्तीय प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है। इसके सिगरेट कारोबार में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सिगरेट कारोबार की आय 16 फीसदी की बढ़त के साथ 26,158 करोड़ रुपये पर आ गई है। मोहित निगम ने आगे कहा कि सिगरेट सेगमेंट में टैक्स में स्थिरता के चलते कंपनी के सिगरेट सेगमेंट और वॉल्यूम में सुधार देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस वौलेटाइल इंटरेस्ट रेट के माहौल में इस स्टॉक की डिविडेंड यील्ड भी निवेशकों के लिए काफी आकर्षक नजर आ रही है। गौरतलब है कि आईटीसी ने वित्त वर्ष 2022 में 1 रुपये के फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर 11.50 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है।
फंडामेटल एनालिस्ट आईटीसी के स्टॉक को लेकर काफी बुलिश है। Bloomberg के आंकड़ों के मुताबिक 30 जून तक ITC के स्टॉक पर 31 ‘buy’ कॉल और 4 ‘hold’ कॉल की राय दी गई थी जबकि कुछ टेक्निकल एनालिस्ट इस समय इस स्टॉक में मुनाफावसूली की सलाह दे रहे हैं।
ChartWizard FZE के मिलन वैष्णव का कहना है कि जोरदार रैली के बाद 293.65 रुपये का स्तर छुते हुए आईटीसी ने एक लॉर्ज ब्लैक कैंडल बनाया लिया है। ऊपर की तरफ तेज मूव के बाद हाई प्वाइंट के करीब इस तरह के कैंडल से स्टॉक का टॉप बनने की संभावना नजर आ रही है।
मिलन वैष्णव का कहना है कि जिन ट्रेडरों के पास यह स्टॉक है उनको इसमें कुछ मुनाफावसूली कर लेना चाहिए। जो नई खरीदारी करना चाहते हैं उनको 300 रुपये का स्तर पार करने के बाद ही इस स्टॉक में खरीदारी करना चाहिए।
Niftytriggers.com के मनीष शाह का कहना है कि इस स्टॉक में हाल में आई भारी खरीदारी ने इसके 14 Day RSI इंडेक्स को ओवरजोन बॉट में ढकेल दिया है। हमको यह अक्सर देखने को मिला है कि जब भी यह स्टॉक ओवर बॉट जोन में पहुंचता है तो इसमें ठहराव आ जाता है। इस बार भी हमें वही देखने को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आईटीसी के मूविंग एवरेज Buy मोड में हैं औऱ यह 280-285 रुपये पर स्थित अपने रजिस्टेंस के ऊपर नजर आ रहा है। एक छोटे करेक्शन के बावजूद स्टॉक में बुलिश ट्रेंड कायम है। अब कभी भी इसमें एक बार फिर रैली नजर आ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)