Credit Cards

JK Lakshmi Cement का शेयर इस महीने 28% चढ़ा, इन वजहों से रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर इंट्राडे में लगभग 4 फीसदी की मजबूती के साथ 712.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गए

अपडेटेड Nov 30, 2022 पर 12:38 PM
Story continues below Advertisement
ICICI Securities को सीमेंट स्टॉक्स में हलचल बढ़ने का अनुमान है। ब्रोकरेज फर्म JK Lakshmi Cement के शेयर पर पॉजिटिव है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    JK Lakshmi Cement Share Price : जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर बुधवार, 30 नवंबर को बीएसई पर इंट्राडे में लगभग 4 फीसदी की मजबूती के साथ 712.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका रिकॉर्ड हाई है। दोपहर 12.30 बजे शेयर 2.21 फीसदी मजबूत होकर 771 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। नवंबर महीने में अभी तक शेयर 28 फीसदी मजबूत हो चुका है। स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई 683.85 रुपये से भी ऊपर निकल गया है, जो उसने 20 सितंबर, 2022 को छुआ था। उधर छह महीने में JK Lakshmi Cement का शेयर लगभग 57 फीसदी मजबूत हो चुका है और एक साल में शेयर ने 10 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    सितंबर तिमाही में सेल्स बढ़ी, प्रॉफिट घटा

    सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की नेट सेल्स सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 1,303 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण प्रॉफिट 22.7 फीसदी घटकर 59.62 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर फ्यूल की कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण उसकी प्रॉफिटेबिलिटी पर दबाव रहा है। हालांकि, कंपनी अपनी ऑपरेशनल इफीशिएंसीज में सुधार, वॉल्यूम में बढ़ोतरी, प्रोडक्ट मिक्स में सुधार और प्रीमियम प्रोडक्ट की सेल बढ़ाकर इसकी भरपाई करने में कामयाब रही है।


    क्या कहते हैं ब्रोकरेज

    हालांकि, एनालिस्ट्स का मानना है कि नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। इसकी मुख्य वजह सालाना आधार प्राप्तियों के 17 फीसदी बढ़कर 5,651 रुपये प्रति टन (तिमाही वार 1.5 फीसदी ज्यादा) होने से सपोर्ट मिला है।

    वहीं, ICICI Securities को सीमेंट स्टॉक्स में हलचल बढ़ने का अनुमान है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि वह JK Lakshmi Cement के शेयर पर पॉजिटिव है।

    Nifty रिकॉर्ड ऊंचाई पर, लेकिन क्या इसने सभी रिस्क फैक्टर्स पर पर्याप्त ध्यान दिया है?

    ब्रोकरेज के मुताबिक, फ्यूल की ऊंची कीमतों को देखते हुए हाल मे 10 मेगावट के डब्ल्यूएचआरएस (अब कुल क्षमता 33 मेगावाट हो गई है) की स्थापना से कंपनी को कॉस्ट का दबाव कम करने में मदद मिली है। हालांकि, शेयर की कीमत पर ब्रोकरेज के 640 रुपये के टारगेट से ऊपर निकल गई है।

    डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।