2-3 हफ्ते में ही जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहें नजर, नहीं करेंगे निराश

नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,400 की तरफ पहला सपोर्ट है उसके बाद 17,200-17,000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है

अपडेटेड Aug 09, 2022 पर 10:56 AM
Story continues below Advertisement
वहीं बैंक निफ्टी लगातार आउटपरफॉर्म करता नजर आ रहा है और इसके लिए 38,770 पर पहला बाधा है।

SWASTIKA INVESTMART, Pravesh Gour

निफ्टी 17,500 के अहम रजिस्टेंस के पास कंसोलिडेट होने के बाद एक बार फिर तेजी के मूड़ में नजर आ रहा है और यह 17,500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। अब जल्द ही हमें 17,700-17,800 का लेवल देखने को मिल सकता है। हालांकि 17,700-17,800 के जोन में हमें निफ्टी एक बार फिर अटकता आ सकता है। यहां हमें मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।

नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,400 की तरफ पहला सपोर्ट है उसके बाद 17,200-17,000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।


वहीं बैंक निफ्टी लगातार आउटपरफॉर्म करता नजर आ रहा है और इसके लिए 38,770 पर पहला बाधा है। अगर यह बाधा पार हो जाती है तो फिर हमें आगे 39,200-39,400 पर अगला रजिस्टेंस देखने को मिलेगा। वहीं 38,000-37,700 पर बैंक निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है। उसी तरह अगला बड़ा सपोर्ट 36,800 पर है।

अब बाजार की दिशा में निर्धारण में ग्लोबल संकेत और मैक्रो आंकड़े अहम भूमिका निभाएंगे। अमेरिका और भारत के महंगाई आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी। इसके अलावा तिमाही नतीजों का आखिरी दौर भी बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स में तेजी मंदी ला सकता है।

आज के 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Mold-Tek Packaging: Buy | LTP: Rs 904.35 | इस स्टॉक में 830 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,040 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Titagarh Wagons: Buy | LTP: Rs 130.30 | इस स्टॉक में 115 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Prism Johnson: Buy | LTP: Rs 123 | इस स्टॉक में 114 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 138 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- इस फर्टिलाइजर कंपनी ने 1000% से ज्यादा रिटर्न दिया और अब डिविडेंड देने की तैयारी

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।