Gujarat State Fertilizer & Chemicals share Price: फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी Gujarat State Fertilizer & Chemicals अपने निवेशकों डिविडेंड देने की तैयारी में है। यह कंपनी बेहद खास है क्योंकि DAP, मेलामाइन और कापरोलैक्टम बनाने वाली भारत की इकलौती कंपनी है। इसके साथ ही वह कैलशियम नाइट्रेट और बोरोनेटेड कैलशियम नाइट्रेट बनाने वाली भी अकेली कंपनी है।
Gujarat State Fertilizer & Chemicals के शेयर सोमवार को 163.20 रुपए पर बंद हुए थे। 1 जनवरी 1999 को यह शेयर सिर्फ 13.23 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन अब यह 163.20 रुपए पर पहुंच गया है। इस हिसाब से देखें तो इस मल्टीबैगर शेयर ने 1133.56% का रिटर्न दिया है। 2022 में अब तक Gujarat State Fertilizer & Chemicals के शेयरों ने 34.49% रिटर्न दिया है।
इस साल 5 अप्रैल को Gujarat State Fertilizer & Chemicals के शेयरों ने 198.80 रुपए का अपना 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल टच किया। जबकि इसका 52 हफ्तों का निचला लेवल 98.10 रुपए है।
पिछले महीने Gujarat State Fertilizer & Chemicals के शेयरों ने 20.18% का रिटर्न दिया था। लेकिन पिछले 5 दिनों में इसके शेयर 2.80% गिर चुके हैं। अभी कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 17.90% नीचे ट्रेड कर रहा है। जबकि 52 हफ्तों के लो से यह 66.36% ऊपर ट्रेड कर रहा है।
Gujarat State Fertilizer & Chemicals अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की तैयारी में है। कंपनी 2.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी जो 3 अक्टूबर 2022 से पहले खातों में जमा हो जाएगा।