इस फर्टिलाइजर कंपनी ने 1000% से ज्यादा रिटर्न दिया और अब डिविडेंड देने की तैयारी

Gujarat State Fertilizer & Chemicals अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की तैयारी में है। कंपनी 2.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी जो 3 अक्टूबर 2022 से पहले खातों में जमा हो जाएगा

अपडेटेड Aug 09, 2022 पर 7:27 AM
Story continues below Advertisement
इस साल 5 अप्रैल को Gujarat State Fertilizer & Chemicals के शेयरों ने 198.80 रुपए का अपना 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल टच किया

Gujarat State Fertilizer & Chemicals share Price: फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी Gujarat State Fertilizer & Chemicals अपने निवेशकों डिविडेंड देने की तैयारी में है। यह कंपनी बेहद खास है क्योंकि DAP, मेलामाइन और कापरोलैक्टम बनाने वाली भारत की इकलौती कंपनी है। इसके साथ ही वह कैलशियम नाइट्रेट और बोरोनेटेड कैलशियम नाइट्रेट बनाने वाली भी अकेली कंपनी है।

Gujarat State Fertilizer & Chemicals के शेयर सोमवार को 163.20 रुपए पर बंद हुए थे। 1 जनवरी 1999 को यह शेयर सिर्फ 13.23 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन अब यह 163.20 रुपए पर पहुंच गया है। इस हिसाब से देखें तो इस मल्टीबैगर शेयर ने 1133.56% का रिटर्न दिया है। 2022 में अब तक Gujarat State Fertilizer & Chemicals के शेयरों ने 34.49% रिटर्न दिया है।

इस साल 5 अप्रैल को Gujarat State Fertilizer & Chemicals के शेयरों ने 198.80 रुपए का अपना 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल टच किया। जबकि इसका 52 हफ्तों का निचला लेवल 98.10 रुपए है।


पिछले महीने Gujarat State Fertilizer & Chemicals के शेयरों ने 20.18% का रिटर्न दिया था। लेकिन पिछले 5 दिनों में इसके शेयर 2.80% गिर चुके हैं। अभी कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 17.90% नीचे ट्रेड कर रहा है। जबकि 52 हफ्तों के लो से यह 66.36% ऊपर ट्रेड कर रहा है।

Taking Stock: बाजार 4 महीने के हाई के करीब हुआ बंद, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

डिविडेंड देने की तैयारी

Gujarat State Fertilizer & Chemicals अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की तैयारी में है। कंपनी 2.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी जो 3 अक्टूबर 2022 से पहले खातों में जमा हो जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।