Get App

2-3 हफ्ते में ही जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहें नजर, नहीं करेंगे निराश

नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,400 की तरफ पहला सपोर्ट है उसके बाद 17,200-17,000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2022 पर 10:56 AM
2-3 हफ्ते में  ही जोरदार  कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहें नजर, नहीं करेंगे निराश
वहीं बैंक निफ्टी लगातार आउटपरफॉर्म करता नजर आ रहा है और इसके लिए 38,770 पर पहला बाधा है।

SWASTIKA INVESTMART, Pravesh Gour

निफ्टी 17,500 के अहम रजिस्टेंस के पास कंसोलिडेट होने के बाद एक बार फिर तेजी के मूड़ में नजर आ रहा है और यह 17,500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। अब जल्द ही हमें 17,700-17,800 का लेवल देखने को मिल सकता है। हालांकि 17,700-17,800 के जोन में हमें निफ्टी एक बार फिर अटकता आ सकता है। यहां हमें मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।

नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,400 की तरफ पहला सपोर्ट है उसके बाद 17,200-17,000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

वहीं बैंक निफ्टी लगातार आउटपरफॉर्म करता नजर आ रहा है और इसके लिए 38,770 पर पहला बाधा है। अगर यह बाधा पार हो जाती है तो फिर हमें आगे 39,200-39,400 पर अगला रजिस्टेंस देखने को मिलेगा। वहीं 38,000-37,700 पर बैंक निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है। उसी तरह अगला बड़ा सपोर्ट 36,800 पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें