खिलाड़ी नंबर 1 : इस हफ्ते तीनों खिलाड़ियों के रहे निगेटिव रिटर्न, आज जानें कहां लगा रहे हैं दांव

प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने तीन दिन की समाप्ति पर 0.30% का निगेटिव रिटर्न दिया

अपडेटेड May 06, 2022 पर 11:45 AM
Story continues below Advertisement
जानिये आज किन स्टॉक्स पर खिलाड़ियों ने लगाया दांव

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में इस हफ्ते 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते इस हफ्ते Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी, Yes Securities के अमित त्रिवेदी और Bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मुकाबले में कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहें तो अपनी सूझ-बूझ का उपयोग करके इसमें पैसा कमा सकते हैं।

KHILADI DAY-3 RETURN

तीसरे दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.30% का निगेटिव रिटर्न दिया

तीसरे दिन की समाप्ति पर अमित त्रिवेदी के सुझाये स्टॉक्स ने 10.38% का निगेटिव रिटर्न दिया


तीसरे दिन की समाप्ति पर रोहित सिंगरे के सुझाये स्टॉक्स ने 13.26% का निगेटिव रिटर्न दिया

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY ITC

प्रदीप ने कहा कि इसमें 265 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इस स्टॉक में 283 रुपये लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 258.8 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाएं।

Yes Securities के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला शेयरः BUY Guj Gas

अमित ने इस स्टॉक में 505 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 490 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 550 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे का कमाईवाला शेयरः BUY Buy Tata Comm

रोहित ने कहा कि इस स्टॉक में 1040 के लेवल पर 1200 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी करें। इसमें 1000 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

RIL Q4 Preview- 38% बढ़ सकता है कंसोलिडेटेट मुनाफा, रिफाइनिंग कारोबार में दिखेगी जोरदार तेजी

Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः SELL PERSISTENT

प्रदीप ने कहा कि इसमें 3934 के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। इस स्टॉक में 3250 रुपये लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 4200 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाएं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 06, 2022 11:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।