मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी RELIANCE INDUSTRIES आज चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेगी। कंपनी द्वारा बंपर नतीजे पेश किये जाने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही के नतीजे रिफाइनिंग, टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस की वजह से नतीजे शानदार रहने की संभावना है हालांकि पेट्रोकेमिकल बिजनेस में कुछ कमजोरी नजर आ सकती है।
सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 17167 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। मनीकंट्रोल द्वारा किये गये सर्वेक्षण में छह ब्रोकरेजेस का औसत अनुमान का आंकड़ा लगभग समान ही देखने को मिला है।
वहीं रिफाइनिंग कारोबार में जोरदार कमाई के चलते सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 43 प्रतिशत बढ़कर 2.1 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।
विश्लेषकों को उम्मीद है कि रूस पर लगाये प्रतिबंधों के कारण वैश्विक स्तर पर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने से रिलायंस के रिफाइनिंग कारोबार को फायदा होगा।
विश्लेषकों के मुताबिक सिंगापुर बेंचमार्क ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 350 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 8.1 डॉलर प्रति बैरल हो गई। इससे रिफाइनिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री से रिलायंस की कमाई में इजाफा होगा।
सिटीग्रुप ने कहा कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के साथ-साथ प्रमुख उत्पादों के लिए अंतरराष्ट्रीय मार्जिन में गिरावट के कारण पेट्रोकेमिकल डिवीजन के मार्जिन में कमजोरी से ऑइल-टू-केमिकल बिजनसे का प्रदर्शन कमजोर रहने की संभावना है।
अच्छी रहेगी Telecom Growth
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया को उम्मीद है कि तिमाही आधार पर कंपनी के टेलीकॉम ऑपरेशन की आय में 10 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिल सकती है।
कंपनी द्वारा हाल ही में टैरिफ बढ़ाने की वजह से आय में वृद्धि देखने को मिलेगी। रिलायंस जियो इंफोकॉम (Reliance Jio Infocomm) की प्रति यूजर औसत आय तिमाही आधार पर 9-12 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।
हालाँकि विश्लेषकों का मानना है कि चौथी तिमाही के दौरान रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में 90 लाख यूजर की कमी देखने को मिल सकती है।
ब्रोकरेज फर्म BofA Securities को उम्मीद है कि चौथी तिमाही की शुरुआत में COVID-19 के ओमीक्रोन वैरियेंट की वजह से स्थानीय लॉकडाउन के प्रभाव के बावजूद रिलायंस रिटेल के ग्रोथ मोमेंटम में सुधार देखने को मिलेगा।
BofA Securities ने कहा “हम उम्मीद करते हैं कि व्यापार की गति में तेजी आएगी और लॉक-डाउन के कम प्रभाव के कारण 30% की सालाना वृद्धि देखने को मिलेगी। हम उम्मीद करते हैं कि ऑनलाइन ऐप JioMart और AJIO का मोमेंटम मजबूत होगा।
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली इंडिया को उम्मीद है कि तिमाही आधार पर ऑपरेटिंग मुनाफे में वृद्धि के चलते आय में तिमाही आधार पर 15 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिलेगी। हालांकि सेक्टर में उच्च प्रतिस्पर्धा और उच्च मुद्रास्फीति के प्रभाव के कारण सालाना आधार पर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस कमजोर रहने की संभावना है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)