सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड May 06, 2022 पर 8:35 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स दोनों टीम के कैप्टन ने खेला है दांव

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) HDFC BANK <RED>

कमजोर विदेशी संकेतों से बैंक शेयरों में आज दबाव की आशंका है


2) AXIS BANK <RED>

कमजोर विदेशी संकेतों से बैंक शेयरों में आज दबाव की आशंका है

3) ICICI BANK <RED>

कमजोर विदेशी संकेतों से बैंक शेयरों में आज दबाव की आशंका है

4) TATA MOTORS <RED>

Bank of England ने ब्याज दरें बढ़ाकर 1% की। Bank of England ने कहा महंगाई के कारण मंदी की आशंका है

5) TATA MOTORS DVR <RED>

Bank of England ने ब्याज दरें बढ़ाकर 1% की। बैंक ने कहा महंगाई के कारण मंदी की आशंका है

6) MASTEK <RED>

Bank of England ने ब्याज दरें बढ़ाकर 1% की। बैंक ने कहा महंगाई के कारण मंदी की आशंका है

7) APTUS VALUE HOUSING FINANCE INDIA <GREEN>

Q4 में मुनाफा 75.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 110 करोड़ रुपये, आय 180 करोड़ रुपये से बढ़कर 230 करोड़ रुपये रही

8) APOLLO TYRES <RED>

कमजोर विदेशी संकेतों से शेयर में आज दबाव की आशंका है

9) CEAT <RED>

Q4 में मुनाफा 83.4% गिरकर 25.43 करोड़ रुपये, मार्जिन घटकर 7.23% रही

10) VOLTAS <RED>

Q4 में मुनाफा 23.5% गिरकर 182.7 करोड़ रुपये रहा, आय 2,666.6 करोड़ रुपये रही

अच्छी खबर! RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद कम से कम 5 बैकों ने बढ़ाया FD पर ब्याज

नीरज वाजपेयी की टीम

1- HAPPIEST MINDS (Red)

Q4 में डॉलर से आय 3.99 करोड़ डॉलर, मुनाफा 52 करोड़ रुपये, मार्जिन 1.20% गिरकर 23.6% हुई

2- AAVAS FINANCIERS (Green)

Q4 में NII 42.6% बढ़कर 226 करोड़ रुपये, मुनाफा 32% बढ़कर 116 करोड़ रुपये रहा

3- MARICO (Red)

Q4 में आय 2161 करोड़ रुपये, मुनाफा 257 करोड़ रुपये, मार्जिन 16% रही

4- CHOLA INVESTMENT (Green)

Q4 में आय 12% बढ़कर 1587 करोड़ रुपये, मुनाफा 181% बढ़कर 688 करोड़ रुपये हुआ

5- BLUE STAR (Green)

Q4 में आय बढ़कर 2248 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 76.2 करोड़ रुपये हुआ। कंपनी ने 10 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया

6- TATA STEEL (Red)

इंटरनेशनल मार्केट में स्टील के दाम 5,200 चीनी युआन के पार पहुंचे। स्टील की कीमतों में तेजी से कंपनी का मार्जिन गिर सकता है

7- MOTHERSON SUMI (Red)

Bank of England ने ब्याज दरें बढ़ाकर 1% की। बैंक ने कहा महंगाई के कारण मंदी की आशंका है

8- INDUS TOWERS (Red)

Q4 में आय 7116 करोड़ रुपये, मुनाफा 1828 करोड़ रुपये, EBITDA 4070 करोड़ रुपये रहा

9- TVS MOTORS (Green)

Q4 में आय 5,322 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,530 करोड़ रुपये रहा, EBITDA बढ़कर 556.8 करोड़ रुपये रहा

10- PETRONET LNG (Red)

इंटरनेशनल मार्केट में नैचुरल गैस के दाम 14 सालों की ऊंचाई पर पहुंचे

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 06, 2022 8:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।