Credit Cards

अच्छी खबर! RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद कम से कम 5 बैकों ने बढ़ाया FD पर ब्याज

RBI के फैसले के बाद कोटक महिंद्रा और ICIC बैंक सहित कम से कम 5 बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है

अपडेटेड May 05, 2022 पर 9:45 PM
Story continues below Advertisement
RBI ने बुधवार 4 मई को रेपो रेट में अचानक बढ़ोतरी की घोषणा की थी

रिजर्व बैंक (RBI) ने कल यानी बुधवार 4 मई को रेपो रेट में अचानक बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसके बाद से अब तक कम से कम 5 बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं। इन बैंकों में बंधन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक का नाम शामिल हैं। बैंक में पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने की सोच रहे ग्राहकों के लिए यह एक अच्छी खबर है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान में कहा उसने 390 दिन और 23 महीने तक की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्रमश: 0.30 फीसदी और 0.35 फीसदी ब्याज बढ़ाने का फैसला किया है। इसी तरह बंधन बैंक ने एक साल से 2 साल तक की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50 फीसदी ब्याज बढ़ाने का ऐलान किया है।

इसके अलावा कई मौकों अपने लोन की दरें भी बढ़ा दी हैं। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक प्रमुख नाम हैं। ICICI बैंक ने अपने एक्सटर्न बेंचमार्क लेंडिंग रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया है। एनालिस्ट्स का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कई और बैंक भी अपने लोन और FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें- WHO का अनुमान, भारत में कोरोना से 2020-21 में हुई 10 गुना अधिक मौतें, भारत सरकार ने आंकड़े पर उठाए सवाल

बता दें कि RBI ने बुधवार 4 मई को रेपो रेट 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी करने की घोषणा की थी। RBI ने करीब दो सालों बाद रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। RBI के इस कदम से जहां लोन महंगे हो सकते हैं। वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट वाले ग्राहकों के लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती है क्योंकि कई बैंक अब अपने FD के रेट बढ़ाएंगे।

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के बैंकिंग एनालिस्ट प्रकाश अग्रवाल ने बताया, "बैंकिंग सिस्टम के करीब 40 फीसदी लोन रेपो रेट से जुड़े हुए हैं। ऐसे में रेपो रेट में बढ़ोतरी के साथ बाकी लोन भी इसी हिसाब से महंगे हो सकते हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।