अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फंड केकेआर (KKR)16 अगस्त को हॉस्पिटल चेन मैक्स हेल्थकेयर में अपनी पूरी 27 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। इस बिक्री से लगभग 9000 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। ये सौदा एक्सजेंज पर ब्लॉक डील के जरिए होगा। इस सौदे में KKR से संबंधित कंपनी Kayak Investment मैक्स हेल्थकेयर में अपनी पूरी 27 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। बता दें कि KKR ने Kayak Investment के जरिए ही मैक्स हेल्थकेयर में निवेश कर रखा है।
15 अगस्त को पब्लिक डोमेन में आए इस सौदे के शर्तों के मुताबिक KKR मैक्स हेल्थकेयर में अपनी पूरी 27 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री 350-361.9 प्रति शेयर के भाव पर करेगी। इस सौदे का बेस ऑफर लगभग 20 फीसदी हिस्सेदारी या 19.3 करोड़ शेयरों का है। इसके साथ शेष 6.83 फीसदी हिस्सेदारी या 6.6 करोड़ शेयरों का अपसाइज विकल्प भी संलग्न है। इस सौदे की कुल साइज ऑफर प्राइस के अपरबैंड पर लगभग 9416 करोड़ रुपए होती है।
पिछले साल जून तक Kayak Investments की मैक्स हेल्थकेयर में 45.63 करोड़ शेयरों यानी 47.24 फीसदी हिस्सेदारी थी। 29 सितंबर 2021 को Kayak Investments ने खुले बाजार में मैक्स हेल्थकेयर के 8.44 करोड़ शेयर बेचे थे। इस बिकवाली से उसको 2956 करोड़ रुपये मिले थे। इन शेयरों की खरीद HDFC Mutual Fund, Veritas Funds Plc और SBI Mutual Fund ने की थी।
शुक्रवार यानी 5 अगस्त के कारोबार में Max Healthcare का शेयर एनएसई पर 10.05 अंक यानी 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ 361.90 रुपये पर बंद हुआ था। शुक्रवार के कारोबार में यह शेयर 374.00 रुपये के स्तर पर खुला था जबकि गुरुवार के कारोबार में यह 371.95 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक का 52 वीक हाई 458.05 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 291.30 रुपये पर है। कंपनी का मार्केट कैप 35,091 करोड़ रुपये है।