सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
CLSA ने TVS MOTOR पर राय व्यक्त करते हुए इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 922 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने Ronin लॉन्च के साथ क्रूजर मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री की है। इस Ronin में युवाओं को आकर्षित करने वाले नए फीचर्स भी हैं। वहीं नए लॉन्च के चलते कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ रहा है। इन्होंने Ronin लॉन्च के चलते कंपनी के वॉल्यूम और नतीजे का अनुमान बढ़ाया है।
CLSA ने HINDALCO पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 580 रुपये से घटाकर 525 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ग्लोबल सुस्ती के बीच Novelis की ग्रोथ स्टेबल देखने को मिली है। दुनियाभर में ऊंचे प्रोडक्शन कॉस्ट से LME को सपोर्ट मिलेगा। वहीं इसके आगे शेयर में ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं है।
JEFFERIES की SHREE CEMENT पर राय
JEFFERIES ने SHREE CEMENT पर रेटिंग को अपग्रेड किया है। उन्होंने इस दिग्गज सीमेंट स्टॉक की रेटिंग को Underperform से HOLD कर दिया है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 20,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट ने पॉजिटिव डिमांड आउटलुक दिया है। कंपनी ने ग्रीन एनर्जी और वैकल्पिक फ्यूल पर फोकस करना शुरू किया है। इसके अलावा कंपनी का लॉजिस्टिक खर्च घटाने पर भी जोर है। इससे दूसरी छमाही से लागत का दबाव घटने की उम्मीद है। कंपनी का साल 2030 तक 80 MTPA क्षमता का लक्ष्य है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)