30 जून तक TATA MOTORS के JLR की कुल ऑर्डर बुक 2 लाख यूनिट रही
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) NEWGEN SOFTWARE TECHNOLOGIES <GREEN>
Coforge के साथ कंपनी ने करार किया, शेयर में तेजी की उम्मीद है
2) COFORGE <GREEN>
Newgen के साथ कंपनी ने करार किया, शेयर में तेजी की उम्मीद है
3) TATA MOTORS DVR <GREEN>
30 जून तक JLR की कुल ऑर्डर बुक 2 लाख यूनिट रही
4) ALKEM LAB <GREEN>
कंपनी की इंदौर यूनिट को USFDA से 1 आपत्ति मिली
5) SPORTKING INDIA <GREEN>
NSE में लिस्टिंग के लिए कंपनी ने आवेदन किया, शेयर में तेजी संभव है
6) GMM PFAUDLER <GREEN>
बोनस का एक्स-डेट 11 जुलाई को, शेयर में तेजी संभव है
7) CRAFTSMAN AUTOMATION <GREEN>
Crisil ने शेयर पर Ratings बढ़ाई, शेयर में तेजी संभव है
8) ICICI BANK <GREEN>
अच्छे विदेशी संकेतों से शेयर में आज तेजी दिख सकती है
9) HDFC BANK <GREEN>
अच्छे विदेशी संकेतों से शेयर में आज तेजी दिख सकती है
10) MAHINDRA CIE AUTOMOTIVE <GREEN>
M&M ने British International Investment से करार किया
UK की British International Investment से करार किया, इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार में BII 1925 करोड़ रुपये निवेश करेगी, 70,070 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर निवेश का करार हुआ है
2-TATA MOTORS (Green)
30 जून तक JLR की कुल ऑर्डर बुक 2 लाख यूनिट रही
3-ASHOK LEYLAND (Green)
M&M ने British International Investment से करार किया
4-HERO MOTOCORP (Green)
M&M ने British International Investment से करार किया
5- OBEROI REALTY (Red)
Q1 में बुकिंग वैल्यू 930 करोड़ रुपये से घटकर 750 करोड़ रुपये रही, बुक यूनिट्स की संख्या 234 से घटकर 164 हुई
6-DR REDDY'S (Red)
कंपनी की श्रीकाकुलम यूनिट को USFDA से 2 आपत्तियां मिली, 30 जून से 7 जुलाई के बीच प्लांट की जांच हुई थी
7- VEDANTA (Green)
शंघाई में एक दिन में कॉपर का भाव करीब 4% गिरा, तेजी संभव है
8-HINDUSTAN COPPER (Green)
शंघाई में एक दिन में कॉपर का भाव करीब 4% गिरा, शेयर में तेजी संभव है
9- JSPL (Green)
1 जुलाई के बाद सबसे ऊपरी स्तरों पर पहुंचा आयरन ओर, एक दिन में आयरन ओर और टिन 3% से ज्यादा चढ़ा
10-JSW STEEL (Green)
1 जुलाई के बाद सबसे ऊपरी स्तरों पर पहुंचा आयरन ओर, एक दिन में आयरन ओर और टिन 3% से ज्यादा चढ़ा
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )