किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-
MORGAN STANLEY की TATA POWER पर राय
MORGAN STANLEY ने TATA POWER पर राय देते हुए इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ उन्होंने इसके शेयर का पहले निर्धारित किया हुआ लक्ष्य 244 रुपये से घटाकर 175 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा है कि कमोडिटी बिजनेस का आय ग्रोथ में सबसे ज्यादा योगदान है। इन्होंने इसका FY23-24 के लिए आय अनुमान 3-10% घटाया है। उनका मानना है कि मौजूदा हालात में मोनेटाइजेशन की संभावना कम है।
आज यानी 27 जून 2022 को सुबह 11.50 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.19 प्रतिशत या 0.35 अंक ऊपर 208.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 298.05 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 118.20 रुपये रहा है।
बता दें कि TATA POWER ने केरल में 101.6 MW का फ्लोटिंग सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू किया है।
MORGAN STANLEY की SBI CARD पर राय
MORGAN STANLEY ने SBI CARD पर राय देते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,100 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका कहना है कि मई में क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में रिकॉर्ड खर्च देखने को मिला है। सालाना आधार पर मई में इंडस्ट्री क्रेडिट कार्ड खर्च में 118% का उछाल देखने को मिला है। सालाना आधार पर मई में कंपनी के क्रेडिट कार्ड खर्च में 112% का उछाल आया है। वहीं जून में भी इंडस्ट्री क्रेडिट कार्ड खर्च में मजबूती का ट्रेंड नजर आ रहा है।
आज यानी 27 जून 2022 को सुबह 11.55 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.88 प्रतिशत या 6.75 अंक ऊपर 766.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1165 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 655.70 रुपये रहा है।
बता दें कि मई में क्रेडिट कार्ड से खर्च 8% बढ़ा है। ये रिकॉर्ड स्तर पर नजर आया है। वहीं सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड से खर्च में बढ़ोतरी देखी गई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)