किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-
NOMURA की DR REDDY’S पर राय
NOMURA ने DR REDDY’S पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और शेयर का लक्ष्य 5,552 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बिक्री में 8-9% हिस्सा रूस तो 2% हिस्सा यूक्रेन का है। रुबल में कमजोरी का FY23-24 के मुनाफे पर 9-10% असर हुआ है। रुबल में कमजोरी का FY23-24 के EBITDA पर 7-8% असर हुआ है।
JEFFERIES की VARUN BEVERAGES पर राय
JEFFERIES ने VARUN BEVERAGES पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,215 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कुरकुरे पफकॉन के करार से नॉन बेवेरेजेज कैटेगिरी में विस्तार होगा। हालांकि कुरकुरे पफकॉन बिक्री का फिलहाल मुनाफे पर ज्यादा असर नहीं हुआ है।
ऑटो बिक्री फरवरी में सुस्त रही। RETAIL DEMAND नरम रही। TWO WHEELERS SALES पर भी दबाव दिखा। हालांकि चिप सप्लाई बढ़ने से कार बिक्री में सुधार दिखा है।
CLSA ने AUTO पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि PV, ट्रैक्टर, टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन में कमजोरी देखने को मिली। सालाना आधार पर कम बेस के चलते CVs और 3-व्हीलर रजिस्ट्रेशन बढ़े। हालांकि इस सेक्टर में PV बिक्री में रिकवरी के संकेत नजर आये हैं। वहीं रूस-यूक्रेन तनाव से सप्लाई चेन की दिक्कतें बढ़ेंगी।