Credit Cards

DR REDDY’S, VARUN BEVERAGES और AUTO सेक्टर पर जानें ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

NOMURA ने DR REDDY’S पर खरीदारी की रेटिंग देकर लक्ष्य 5,552 रुपये तय किया है

अपडेटेड Mar 02, 2022 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
DR REDDY’S, VARUN BEVERAGES और AUTO सेक्टर पर जानें ब्रोकर्स का नजरिया

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

NOMURA की DR REDDY’S पर राय

NOMURA ने DR REDDY’S पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और शेयर का लक्ष्य 5,552 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बिक्री में 8-9% हिस्सा रूस तो 2% हिस्सा यूक्रेन का है। रुबल में कमजोरी का FY23-24 के मुनाफे पर 9-10% असर हुआ है। रुबल में कमजोरी का FY23-24 के EBITDA पर 7-8% असर हुआ है।


Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Vedant Fashions, Panacea Biotec, DB Realty और अन्य स्टॉक्स

JEFFERIES की VARUN BEVERAGES पर राय

JEFFERIES ने VARUN BEVERAGES पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,215 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कुरकुरे पफकॉन के करार से नॉन बेवेरेजेज कैटेगिरी में विस्तार होगा। हालांकि कुरकुरे पफकॉन बिक्री का फिलहाल मुनाफे पर ज्यादा असर नहीं हुआ है।

ऑटो बिक्री फरवरी में सुस्त रही। RETAIL DEMAND नरम रही। TWO WHEELERS SALES पर भी दबाव दिखा। हालांकि चिप सप्लाई बढ़ने से कार बिक्री में सुधार दिखा है।

CLSA की AUTO पर राय

CLSA ने AUTO पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि PV, ट्रैक्टर, टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन में कमजोरी देखने को मिली। सालाना आधार पर कम बेस के चलते CVs और 3-व्हीलर रजिस्ट्रेशन बढ़े। हालांकि इस सेक्टर में PV बिक्री में रिकवरी के संकेत नजर आये हैं। वहीं रूस-यूक्रेन तनाव से सप्लाई चेन की दिक्कतें बढ़ेंगी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।