Credit Cards

SBI CARD और HERO MOTO पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

MORGAN STANLEY ने SBI CARD पर ओवरवेट रेटिंग देकर लक्ष्य 1,215 रुपये प्रति शेयर तय किया है

अपडेटेड Mar 08, 2022 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
SBI CARD और HERO MOTO पर जानें ब्रोकर्स का नजरिया

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

MORGAN STANLEY की SBI CARD पर राय

MORGAN STANLEY ने SBI CARD पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,215 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मासिक आधार पर क्रेडिड कार्ड इंडस्ट्री खर्च में 6.5% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मासिक आधार पर कंपनी के क्रेडिड कार्ड खर्च में 5.7% की गिरावट नजर आ रही है।


आज यानी 8 मार्च 2022 को सुबह 10.00 बजे एनएसई पर ये शेयर 2.02 प्रतिशत या 14.85 अंक ऊपर 745.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1165.25 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 712.25 रुपये रहा है।

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Sun TV, Metro Brands, Great Eastern Shipping और अन्य स्टॉक्स

MORGAN STANLEY की HERO MOTO पर राय

MORGAN STANLEY ने HERO MOTO पर Underweight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,400 रुपये से घटाकर 1,937 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि अनुमान से कम वॉल्यूम दिखाई दिया है। इसके अलावा कमजोर नतीजे की आशंका से लक्ष्य कटौती हुई है। टू-व्हीलर कंपनियों ने कॉस्ट प्रेशर ट्रांसफर किया है। वहीं महंगाई के चलते डिमांड रिकवरी पर असर दिख सकता है।

आज यानी 8 मार्च 2022 को सुबह 10.00 बजे एनएसई पर ये शेयर 1.05 प्रतिशत या 23.70 अंक नीचे 2176 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3490 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 2146.85 रुपये रहा है।

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।