Credit Cards

जानें किस एक्सपर्ट की एक ही पिक में पहले दिन मिला 3.5% रिटर्न और आज कहां हैं इनका दांव

मनीष शर्मा के सुझाये स्टॉक्स ने पहले दिन की समाप्ति पर 3.36% का रिटर्न दिया

अपडेटेड Mar 29, 2022 पर 11:59 AM
Story continues below Advertisement
खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते इस खेल में LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे, Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत और Learn Markets Online.com के मनीष शर्मा के बीच मुकाबला हो रहा है। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-1

पहले दिन की समाप्ति पर मनीष शर्मा की टॉप कॉल BHARTI AIRTEL रही जिसने 2.7% रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत की टॉप कॉल GNFC रही जिसने 2% रिटर्न दिया


पहले दिन की समाप्ति पर रूपक डे की टॉप कॉल GUJ ALKALIES रही जिसने 3.5% रिटर्न दिया

KHILADI DAY-1 RETURN

पहले दिन की समाप्ति पर मनीष शर्मा के सुझाये स्टॉक्स ने 3.36% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत के सुझाये स्टॉक्स ने 2.93% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 0.58% का निगेटिव रिटर्न दिया

Multibagger stock: Tata Elxsi के शेयर का भाव क्यों छू रहा है आसमान, जानिये एक्सपर्ट का नजरिया

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Learn Markets Online.com के मनीष शर्मा का कमाईवाला स्टॉकः BUY PI Industries

मनीष ने कहा कि इस स्टॉक में 2847 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3200 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 2700 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY Brigade

प्रशांत ने इस स्टॉक में 520 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 490 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 625 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Welspun Corp

रूपक ने कहा कि इसमें 158 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 183 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 153 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

Learn Markets Online.com के मनीष शर्मा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Suven Pharma

मनीष ने कहा कि इसमें 625 के स्तर पर खरीदारी करें। इस स्टॉक में 750 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 590 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

SBI CARD और CHOLA INVESTMENT पर कमाई के लिए ब्रोकरेजेस से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 29, 2022 11:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।