सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
CREDIT SUISSE की SBI CARD पर राय
CREDIT SUISSE ने SBI CARD पर राय व्यक्त करते हुए इसमें आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि एसेट क्वालिटी में सुधार का ट्रेंड जारी है। कंपनी को मार्केट शेयर बढ़ने को लेकर भरोसा है। इनका मानना है कि कार्ड्स आउटस्टैंडिंग और कार्ड खर्च से कंपनी की कमाई बढ़ेगी।
आज यानी 29 मार्च 2022 को सुबह 9.25 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.86 प्रतिशत या 6.90 अंक ऊपर 853.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1165.25 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 712.25 रुपये रहा है।
CLSA की CHOLA INVESTMENT पर राय
CLSA ने CHOLA INVESTMENT पर रेटिंग को खरीदारी से डाउनग्रेड करके आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 825 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि व्हीकल फाइनेंस रिकवरी की स्टोरी से सपोर्ट मिल रहा है। कंपनी के उठाए नए कदम से ग्रोथ में तेजी आएगी। इसके अतिरिक्त टू-व्हीलर्स, ट्रैक्टर, ऑटो के वॉल्यूम में तेजी आ रही है जिसका कंपनी को फायदा होता हुआ दिखाई देगा।
आज यानी 29 मार्च 2022 को सुबह 9.25 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.45 प्रतिशत या 3.36 अंक ऊपर 730.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 736.05 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 469.25 रुपये रहा है।