Credit Cards

Multibagger stock: Tata Elxsi के शेयर का भाव क्यों छू रहा है आसमान, जानिये एक्सपर्ट का नजरिया

सोमवार को इसमें फिर से रैली देखने को मिली और एनएसई पर ये 9,160 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया

अपडेटेड Mar 29, 2022 पर 11:22 AM
Story continues below Advertisement
टाटा एलेक्सी Amazon, Google, Siemens, Audi जैसी ग्लोबल कंपनियों को सेवाएं उपलब्ध करा रहा है

टाटा एलेक्सी के शेयर का भाव लगातार दो सत्रों में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इस मल्टीबैगर आईटी स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को 235 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं शुक्रवार को यह स्टॉक एक नए शिखर पर चढ़ गया और सोमवार को भी इसमें रैली जारी रही जिसके बाद एनएसई पर ये 9,160 रुपये के नए स्तर पर पहुंच गया। पिछले दो ट्रेड सेशंस में यह मल्टीबैगर स्टॉक 18 प्रतिशत (एनएसई पर 7610 रुपये से 9010 रुपये प्रति शेयर) तक बढ़ गया है।

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक टाटा समूह की इस कंपनी के पास एक विविध पोर्टफोलियो है जहां ऑटो सेगमेंट में एक महत्वाकांक्षी चालक रहित कार परियोजना (driver-less car project) पर काम चल रहा है। इसके अलावा यह अमेजॉन (Amazon), गूगल (Google), सीमेंस (Siemens), ऑडी (Audi) आदि जैसी विश्व स्तर पर प्रसिद्ध कंपनियों को एआई और डिजिटल लर्निंग सेवाएं (AI and digital learning services) उपलब्ध करा रहा है।

यह मनोरंजन जैसे उच्च ग्रोथ वाले उद्योगों पर काम कर रहा है, जिससे अनलॉक थीम पर मजबूत बिजनेस वॉल्यूम मिलने की उम्मीद है। जानकारों ने कहा कि इन फैक्टर्स के कारण टाटा एलेक्सी के शेयर के भाव में बाजार में तेजी दिख रही है जिसके कारण इस मल्टीबैगर स्टॉक में अचानक वृद्धि नजर आ रही है।


SBI CARD और CHOLA INVESTMENT पर कमाई के लिए ब्रोकरेजेस से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की राय

टाटा एलेक्सी के शेयर के भाव में आई हुई वृद्धि के कारणों पर बोलते हुए Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर ने कहा, "टाटा एलेक्सी एक महत्वाकांक्षी driver-less car project हैंडल कर रही है और यह ईवी सेगमेंट में भी अपनी सेवाएं और विशेषज्ञता प्रदान कर रही है। हाल के सत्रों में इस मल्टीबैगर स्टॉक की अचानक तेजी का यह तात्कालिक कारण है। इसके अलावा कंपनी ने तीसरी तिमाही में मार्जिन में सुधार, मजबूत ऑर्डर बुक की सूचना दी है, जो अनलॉक थीम पर और बेहतर होने की उम्मीद है।

Edelweiss alternative and quantitative research की रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्तमान में भारतीय शेयरों में आई हुई तेजी के दो प्रमुख कारण हैं (1) विदेशी स्वामित्व सीमा (foreign ownership limit (FOL) पर नई व्यवस्था नवंबर -20 रिव्यू के अनुसार प्रभावी हो रही है; और (2) घरेलू शेयरों का अन्य ईएम समकक्ष कंपनियों के मुकाबले मजबूत प्रदर्शन करना।

पिछले 1 साल में Tata Elxsi के भाव का लेखा-जोखा

पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 40 प्रतिशत बढ़कर 6430 रुपये से 9010 रुपये के स्तर तक बढ़ गया है। जबकि पिछले 6 महीनों में टाटा समूह का यह स्टॉक 60 प्रतिशत के करीब बढ़ा है। इसी तरह सालाना आधार पर इस मल्टीबैगर टाटा समूह के स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 50 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक साल में यह कोविड के बाद की रैली में लगभग 235 प्रतिशत तेजी दिखा चुका है।

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 29, 2022 11:22 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।