Credit Cards

LIC Share Price: लिस्टिंग के बाद LIC के शेयरों में सबसे बड़ी तेजी, जानिए कितना उछला शेयर और क्या है वजह

LIC Share Price: पिछले एक महीने में LIC के शेयर करीब 9% चढ़ चुके हैं। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों को देखें तो मुमकिन है कि आगे भी यह तेजी जारी रहेगी

अपडेटेड Nov 14, 2022 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
LIC Stock Price: सितंबर तिमाही के नतीजे जारी होने से कुछ दिन पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि LIC अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी कर सकती है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर 14 नवंबर को शुरुआती कारोबार में ही 5% चढ़ गए थे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के बाद यह सबसे बड़ी तेजी है। LIC के शेयरों में तेजी की सबसे बड़ी वजह इसका शानदार रिजल्ट (Sep Q2) रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। सुबह 10.47 पर LIC के शेयर 5.75% की तेजी के साथ 663.75 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।

    सितंबर तिमाही के नतीजे जारी होने से कुछ दिन पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि LIC अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी कर सकती है। 31 अक्टूबर को LIC के शेयरों में 2.5% की तेजी आई थी।

    इसके बाद 11 नवंबर को LIC के शेयर एक दिन पहले के बंद भाव के मुकाबले 1.17% बढ़कर 628 रुपए पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में LIC के शेयर करीब 9% चढ़ चुके हैं। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों को देखें तो मुमकिन है कि आगे भी यह तेजी जारी रहेगी।


    कैसे रहे LIC के नतीजे?

    LIC) के लिए सितंबर तिमाही शानदार रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कई गुना बढ़कर 15,952 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले साल की इसी तिमाही में LIC का नेट प्रॉफिट (Net Profit) 1433 करोड़ रुपए था।

    जून तिमाही में बीमा कंपनी का नेट प्रॉफिट सिर्फ 682.9 करोड़ रुपए था। किसी भी बीमा कंपनी के बिजनेस का अंदाजा उसके पहले साल के प्रीमियम (First-year premium) से लगाया जा सकता है। इस हिसाब से देखें तो सितंबर तिमाही में LIC का First-year premium 9124.7 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले यह 8198.30 करोड़ रुपए था।

    सितंबर तिमाही में LIC का नेट प्रीमियम इनकम 1.32 लाख करोड़ रुपए था। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम 1.04 लाख करोड़ रुपए था।

    LIC का First-year premium पिछली तिमाही के मुकाबले 11% बढ़कर 9124.7 करोड़ रुपए पहुंच गया। एक साल पहले यह 8198.30 करोड़ रुपए था। रिन्युअल प्रीमियम 2% बढ़कर 56,156 करोड़ रुपए रहा। जबकि सिंगल प्रीमियम 62% बढ़कर 66,901 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।