Credit Cards

क्या LIC के शेयरहोल्डर्स को मिलेगी बड़ी सौगात? डिविडेंड देने पर विचार करेगा बोर्ड

एलआईसी के शेयर में इंट्राडे के दौरान लगभग 1 फीसदी मजबूती देखने को मिली

अपडेटेड May 24, 2022 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
एलआईसी ने कहा कि अगले हफ्ते सोमवार, 31 मार्च, 2022 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष के लिए ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) पर विचार किया जाएगा

LIC Dividend : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) यानी LIC अगले हफ्ते अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने पर विचार करेगी। एलआईसी ने कहा कि अगले हफ्ते सोमवार, 31 मार्च, 2022 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष के लिए ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) पर विचार किया जाएगा और मंजूरी दी जाएगी। एलआईसी ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड के भुगतान पर भी विचार किया जाएगा।

डिविडेंड पर होगा विचार

LIC ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कॉर्पोरेशन के निदेशक मंडल की 30 मई, 2022 को होने वाली बैठक में 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष/ तिमाही के ऑडिटेड रिजल्ट पर विचार होगा और मंजूरी दी जाएगी। साथ ही डिविडेंड (अगर कोई दिया जाता है) के भुगतान पर भी विचार होगा।”


Axis MF से जुड़ी जांच का बढ़ाया गया दायरा, घेरे में आए सभी एनालिस्ट्स: एक्सिस बैंक के MD और सीईओ

इंट्राडे में शेयर में 2 फीसदी की तेजी

मंगलवार को बीएसई पर एलआईसी के शेयर (LIC share price) में इंट्रा डे के दौरान 2 फीसदी की मजबूती देखने को मिली। हालांकि, सेशन के अंत में 0.78 फीसदी मजबूती के साथ लगभग 824 रुपये पर बंद हुआ। बीमा कंपनी के शेयर की 17 मई, 2022 को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई थी।

3 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

एलआईसी ने भारत का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया था, जो लगभग 3 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था। सरकार ने शेयर सेल के जरिये एलआईसी के 22.13 करोड़ शेयर यानी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। IPO के लिए प्राइस रेंज 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की गई थी।

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो के इस शेयर ने 2022 में दिया 23% रिटर्न, आगे भी है मौका

1 सितंबर, 1956 को 5 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ 245 निजी बीमा कंपनियों के मर्जर और राष्ट्रीयकरण के साथ एलआईसी का गठन किया गया था। 21 दिसंबर, 2021 तक, एलआईसी का प्रीमियम या ग्रॉस रिटिन प्रीमियम के आधार पर 61.6 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।