मैरिको (MARICO) की Q1 में घरेलू कारोबार में वॉल्यूम ग्रोथ कमजोर रही। कंपनी के Saffola ऑयल सेगमेंट में सबसे ज्यादा दबाव रहा। वहीं कोकोनट ऑयल सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ कम रही। जबकि VAHO सेगमेंट में लो सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में कमजोर मांग का वॉल्यूम पर असर दिखाई दिया। इसके फूड कारोबार में भी सुस्ती देखने को मिली। कंपनी इम्युनिटी प्रोडक्ट की बिक्री पर दबाव नजर आया। हालांकि प्रीमियम पर्सनल केयर सेगमेंट में शानदार ग्रोथ रही। वहीं कंपनी के इंटरनेशनल कारोबार में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली।
CLSA ने MARICO पर राय व्यक्त करते हुए इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 530 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कमोडिटी की कीमतें घटने से मार्जिन को सपोर्ट मिल रहा है। कमजोर डिमांड आउटलुक को लेकर चिंताएं भी हैं। इसके अलावा भारतीय आय की ग्रोथ घटने की आशंका है। इसके ग्रॉस मार्जिन में सालाना आधार पर रिकवरी मुमकिन है। वहीं तिमाही आधार पर ग्रॉस मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं।
CREDIT SUISSE की APOLLO HOSPITALS पर राय
CREDIT SUISSE ने APOLLO HOSPITALS पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इस पर 4350 रुपये का लक्ष्य दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है। ये कंपनी के लिए पॉजिटिव है। ई-फार्मेसी में डिस्काउंट और प्रोमोशन में नरमी देखने को मिली। वहीं जून तक एप डाउनलोड में मार्केट शेयर 25% तक बढ़ा है। हालांकि मौजूदा भाव में Apollo 24|7 की तेजी शामिल नहीं है।
CLSA ने ICICI SECURITIES पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके उस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उनका कहना है कि उन्होंने इसका लक्ष्य 740 रुपये से घटाकर 450 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने इसका EPS अनुमान 13-18% घटाया है। इन्होंने इसका रेवेन्यू अनुमान 8-11% घटाया है। उनका कहना है कि ट्रेडिंग वॉल्यूम के लिहाज से वित्त वर्ष की सुस्त शुरुआत देखने को मिली है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )