जानिये BAJAJ FINANCE का Q1 FY23 अपडेट और शेयर पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों की सलाह

BAJAJ FINANCE ने Q1 में रिकॉर्ड कस्टमर ग्रोथ हासिल करते हुए अपना कस्टमर बेस 5.05 करोड़ से बढ़ाकर 6.03 करोड़ कर लिया

अपडेटेड Jul 06, 2022 पर 10:49 AM
Story continues below Advertisement
BAJAJ FINANCE का जून 2022 तक लिक्विडिटी सरप्लस 11,550 करोड़ रुपये और डिपॉजिट 22% बढ़कर 34,100 करोड़ रुपये रहा

बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) का Q1 FY23 अपडेट अच्छा नजर आ रहा है। कंपनी का Q1 में कस्टमर बेस 5.05 करोड़ से बढ़कर 6.03 करोड़ हुआ। इस दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड कस्टमर ग्रोथ हासिल की है। Q1 में कंपनी ने 27 लाख नए कस्टमर जोड़े हैं। कंपनी की नई लोन बुकिंग 46 लाख से बढ़कर 74 लाख हुई है। वहीं Q1 में कोर AUM 31% बढ़कर 2.04 लाख करोड़ रुपये हुई है। अपडेट के मुताबिक जून 2022 तक लिक्विडिटी सरप्लस 11,550 करोड़ रुपये पहुंच गया है। Q1 में कैपिटल एडेक्यूसी रेश्यो 26.2% रहा है। वहीं कंपनी का डिपॉजिट 22% बढ़कर 34,100 करोड़ रुपये रहा।

जानते हैं स्टॉक्स पर ब्रोकर्स की सलाह

BERNSTEIN की BAJAJ FINANCE पर राय


BERNSTEIN ने BAJAJ FINANCE पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 9440 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है जबकि मजबूत बैलेंसशीट से ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है। सालाना आधार पर कोर AUM में 28% का उछाल नजर आया है जबकि तिमाही आधार पर 6% का उछाल दिखाई दे रहा है।

Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले Biocon, Marico, Rama Steel Tubes और अन्य स्टॉक्स

MORGAN STANLEY की BAJAJ FINANCE पर राय

MORGAN STANLEY ने BAJAJ FINANCE पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 8000 रुपये का टारगेट तय किया है। उनका कहना है कि कोर AUM में अच्छी ग्रोथ नजर आई है। कंपनी ने रिकॉर्ड ग्राहक जोड़े हैं। कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 6.03 करोड़ हुई है।

CLSA की BAJAJ FINANCE पर राय

CLSA ने BAJAJ FINANCE पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 6,000 रुपये से घटाकर 5,000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q1 में आमतौर पर अच्छा कारोबार होता है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।