Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले Biocon, Marico, Rama Steel Tubes और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Jul 06, 2022 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
J Kumar Infraprojects को बीएमसी से मुंबई में टनेल फेज 1 का काम का करने के लिए 571 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Biocon

सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजिक्स को बायोकॉन पार्क, बेंगलुरु में अपनी नई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (mAbs) ड्रग सब्सटेंस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (B3) के लिए हेल्थ प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी अथॉरिटी (HPRA), आयरलैंड से EU GMP सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।


Marico

Q1FY23 में भारत के बिजनेस वॉल्यूम में मिड-सिंगल डिजिट्स में गिरावट आई। ये गिरावट विशेष रूप से सफोला ऑयल्स में तेज गिरावट के कारण देखने को मिली। जबकि पैराशूट नारियल तेल में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

Rama Steel Tubes

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने रिकॉर्ड तिथि पर प्रत्येक 5 रुपये के फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर को प्रत्येक 1 रुपये के फेस वैल्यू के इक्विटी शेयरों में सब डिविजन की सिफारिश की है।

Control Print

कंपनी ने सहायक कंट्रोल प्रिंट बीवी के जरिये नीदरलैंड में मार्कप्रिंट बीवी के साथ मार्कप्रिंट बीवी (Markprint B.V.) में बहुमत हिस्सेदारी (75 प्रतिशत) खरीदने के लिए एक समझौता किया है। ये अधिग्रहण 31 जुलाई तक पूरा हो जाएगा और अधिग्रहण लागत 15 लाख यूरो है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

J Kumar Infraprojects

कंपनी को बीएमसी से मुंबई में टनेल फेज 1 का काम का करने का ऑर्डर मिला। इस प्रोजेक्ट की लागत 571 करोड़ रुपये है।

Equitas Holdings

कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Equitas Technologies (ETPL) में पूरी शेयर होल्डिंग बेच दी। इसके साथ ही इसने आरबीआई द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया है।

Tejas Networks

कंपनी ने 60,81,946 इक्विटी शेयर या सांख्य (Saankhya) में 62.65% हिस्सेदारी 454.19 रुपये प्रति इक्विटी शेयर भाव पर खरीद ली है। लेनदेन की लागत 276.24 करोड़ रुपये है। उक्त अधिग्रहण के बाद Saankhya कंपनी की सहायक कंपनी बन गई है।

KPI Green Energy

कंपनी को Nouveau Jewellery LLP से 23.60 मेगावाट क्षमता के और Nouveau Diamonds Manufacturing India LLP से 3 मेगावाट डीसी क्षमता सोलर पावर प्रोजेक्ट को चालु करने का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है।

Competent Automobiles

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने बद्री नाथ को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और रवि अरोड़ा को कंपनी सेक्रेटरी और कॉम्प्लियांस अधिकारी नियुक्त किया है।

Satia Industries

कंपनी को नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) से 105 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला है। कंपनी टेक्स्ट बुक्स की छपाई के लिए शीट और रील में 80 जीएसएम के 11,000 टन मैपलिथो पेपर की आपूर्ति करेगी।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।