शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजिक्स को बायोकॉन पार्क, बेंगलुरु में अपनी नई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (mAbs) ड्रग सब्सटेंस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (B3) के लिए हेल्थ प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी अथॉरिटी (HPRA), आयरलैंड से EU GMP सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।
Q1FY23 में भारत के बिजनेस वॉल्यूम में मिड-सिंगल डिजिट्स में गिरावट आई। ये गिरावट विशेष रूप से सफोला ऑयल्स में तेज गिरावट के कारण देखने को मिली। जबकि पैराशूट नारियल तेल में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने रिकॉर्ड तिथि पर प्रत्येक 5 रुपये के फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर को प्रत्येक 1 रुपये के फेस वैल्यू के इक्विटी शेयरों में सब डिविजन की सिफारिश की है।
कंपनी ने सहायक कंट्रोल प्रिंट बीवी के जरिये नीदरलैंड में मार्कप्रिंट बीवी के साथ मार्कप्रिंट बीवी (Markprint B.V.) में बहुमत हिस्सेदारी (75 प्रतिशत) खरीदने के लिए एक समझौता किया है। ये अधिग्रहण 31 जुलाई तक पूरा हो जाएगा और अधिग्रहण लागत 15 लाख यूरो है।
कंपनी को बीएमसी से मुंबई में टनेल फेज 1 का काम का करने का ऑर्डर मिला। इस प्रोजेक्ट की लागत 571 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Equitas Technologies (ETPL) में पूरी शेयर होल्डिंग बेच दी। इसके साथ ही इसने आरबीआई द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया है।
कंपनी ने 60,81,946 इक्विटी शेयर या सांख्य (Saankhya) में 62.65% हिस्सेदारी 454.19 रुपये प्रति इक्विटी शेयर भाव पर खरीद ली है। लेनदेन की लागत 276.24 करोड़ रुपये है। उक्त अधिग्रहण के बाद Saankhya कंपनी की सहायक कंपनी बन गई है।
कंपनी को Nouveau Jewellery LLP से 23.60 मेगावाट क्षमता के और Nouveau Diamonds Manufacturing India LLP से 3 मेगावाट डीसी क्षमता सोलर पावर प्रोजेक्ट को चालु करने का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने बद्री नाथ को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और रवि अरोड़ा को कंपनी सेक्रेटरी और कॉम्प्लियांस अधिकारी नियुक्त किया है।
कंपनी को नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) से 105 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला है। कंपनी टेक्स्ट बुक्स की छपाई के लिए शीट और रील में 80 जीएसएम के 11,000 टन मैपलिथो पेपर की आपूर्ति करेगी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)