Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 06, 2022 पर 8:49 AM
Story continues below Advertisement
SPICEJET के विमानों में 1 दिन में 2 उड़ानों में गड़बड़ी जिसकी वजह से DGCA ने जांच के आदेश दिये

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) ASIAN PAINTS <GREEN>

कल 9% गिरा क्रूड, भाव 8 हफ्तों के निचले स्तरों तक पहुंचे


2) KANSAI NEROLAC PAINTS <GREEN>

कल 9% गिरा क्रूड, भाव 8 हफ्तों के निचले स्तरों तक पहुंचे

3) INDIGO PAINTS <GREEN>

कल 9% गिरा क्रूड, भाव 8 हफ्तों के निचले स्तरों तक पहुंचे

4) WIPRO <RED>

कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से IT शेयरों में दबाव की आशंका है

5) TATA MOTORS <RED>

कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से शेयर में दबाव की आशंका है

6) CONTAINER CORPORATION <GREEN>

सूत्रों के मुताबिक रेलवे की जमीन को लंबे समय तक लीज पर देने का प्रस्ताव दिया गया है। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक प्रस्ताव पर विचार संभव है

7) BIOCON <GREEN>

बेंगलुरु की नए बायोलॉजिकल प्लांट के लिए EU GMP सर्टिफिकेशन मिला

8) MARICO <RED>

महंगाई के कारण मांग गिरने की आशंका, शेयर में दबाव संभव है

9) ICICI SECURITIES <RED>

CLSA ने डाउनग्रेड किया, लक्ष्य 740 रुपये/शेयर से घटाकर 450/शेयर किया है

10) HINDUSTAN COPPER <RED>

LME पर करीब 5% गिरा कॉपर का भाव, शेयर में दबाव संभव है

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी

1- IOC (Green)

कल 9% गिरा क्रूड, भाव 8 हफ्तों के निचले स्तरों तक पहुंचे

2- BPCL (Green)

कल 9% गिरा क्रूड, भाव 8 हफ्तों के निचले स्तरों तक पहुंचे

3- HPCL (Green)

कल 9% गिरा क्रूड, भाव 8 हफ्तों के निचले स्तरों तक पहुंचे

4- BERGER PAINTS (Green)

कल 9% गिरा क्रूड, भाव 8 हफ्तों के निचले स्तरों तक पहुंचे

5- SPICEJET (Red)

1 दिन में 2 उड़ानों में गड़बड़ी, DGCA ने दिए जांच के आदेश, पिछले 2 महीने में तकनीकी दिक्कतों के 9 मामले सामने आए

6- INTERGLOBE AVIATION (Green)

कल 9% गिरा क्रूड, भाव 8 हफ्तों के निचले स्तरों तक पहुंचे

7- JSW STEEL (Red)

चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़े, लॉकडाउन की आशंका है

8- JSPL (Red)

चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़े, लॉकडाउन की आशंका है

9- VEDANTA (Red)

ग्लोबल मंदी की आशंका बढ़ी, जून के हाई से कॉपर 25% गिरा

10- HINDALCO (Red)

ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी की आशंका बढ़ी, जून के हाई से कॉपर 25% गिरा

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।