Credit Cards

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

5 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,295.84करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 257.59 करोड़ रुपए की बिकवाली की

अपडेटेड Jul 06, 2022 पर 7:56 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15722 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15634 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15963 फिर 16114 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

5 जुलाई को बाजार में एक अस्थाई अपसाइड ब्रेकआउट देखने को मिला। ओपनिंग में निफ्टी कल 15900 का स्तर पार कर गया। फिर उसके बाद 16000 का स्तर भी टूटता दिखा। लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे आधे भाग में आई मुनाफा वसूली के चलते बाजार इन स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रह पाया। कारोबार के अंत में निफ्टी ने ओपनिंग लेवल से नीचे क्लोज होते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया।

कल के कारोबार में Sensex 100 अंक गिरकर 53134 पर और Nifty 25 अंक गिरकर 15811 को स्तर पर बंद हुआ। वहीं, ब्रॉडर मार्केट की चाल सपाट रही। इसका रुझान भी निगेटिव रहा। जबकि मार्केट ब्रेड्थ मिलाजुला रहा। यानी गिरने और बढ़ने वाले शेयरों की संख्या लगभग बराबर रही।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड हाई से बदलकर डाउन की तरफ घूम गया लगता है। निफ्टी के करेंट चार्ट पैटर्न से शॉर्ट टर्म में इसमें और कमजोरी आने के संकेत मिल रहे हैं। नियर टर्म में निफ्टी नीचे की तरफ 15600-15500 की तरफ जा सकता है।


LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि भारतीय इक्विटी बाजार में कल भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी कल कॉल राइटर्स की तरफ से हो रही भारी बिकवाली के दबाव को पचाने में कामयाब नहीं रहा और अंतत: दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। बिकवाली के इस दबाव के बावजूद निफ्टी ने नियर टर्म में अपने मूविंग एवरेज के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। जब तक निफ्टी 15800 के ऊपर बना रहेगा तब तक ट्रेंड पॉजिटिव बने रहने की उम्मीद है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16000 और 16200 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

शेयर खान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी कल मजबूती के साथ खुला और कारोबारी दिन के शुरुआती आधे हिस्से में इसमें अच्छी तेजी देखने को मिली। कल इंट्राडे में इसने 16000 का मनोवैज्ञानिक स्तर भी छुआ। उसके बाद फिर कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में बिकवाली का नया दौर देखने को मिला और निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ।

निफ्टी के आवर्ली चार्ट से पता चलता है कि यह अपने फॉलिंग ट्रेंड लाइन के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा। इससे शॉर्ट टर्म पॉजिटिव मोमेंट के खत्म हो जाने का संकेत मिल रहा है। अब निफ्टी के लिए 15750-15800 पर पहला सपोर्ट नजर आ रहा है। ओवरऑल स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि निफ्टी अभी भी कंसोलिडेशन के मोड में है और शॉर्ट टर्म में यह 15500-16000 के दायरे में घूमता नजर आएगा।

मोतीलाल ओसवाल को लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन पर है भरोसा, जानिए क्या है टारगेट

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15722 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15634 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15963 फिर 16114 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33595 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33374 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34199 फिर 34582 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

16500 की स्ट्राइक पर 23.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जुलाई सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16000 पर सबसे ज्यादा 21.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 21.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

15900 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 6.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16000 पर भी 1.23 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16500 और फिर 15700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

15000 की स्ट्राइक पर 34.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जुलाई सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15500 पर सबसे ज्यादा 26.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 14500 की स्ट्राइक पर 24.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

15900 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 7.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15800 पर भी 2.18 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16000 पर 1.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

14400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 1.88 और फिर 14300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Ipca Laboratories, Oracle Financial, Infosys, Gujarat State Petronet, और Ambuja Cements के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

5 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,295.84करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 257.59 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

6 जुलाई को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

30 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 30 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Crompton Greaves Consumer Electricals, ONGC, Shriram Transport Finance, Dr Reddy's Laboratories और Cipla के नाम शामिल हैं।

67 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 67 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Bank Nifty, Gujarat Gas, REC, Britannia Industries और Bosch के नाम शामिल हैं।

67 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Nifty Financial, SRF,Syngene International, Aarti Industries और Voltas के नाम शामिल हैं।

32 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें SBI Card,Coforge, Chambal Fertilizers,Gujarat State Petronet और City Union Bank के नाम शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।