उतार-चढ़ाव के बीच 10 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में लगातार दूसरे हफ्ते बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा है। बाजार ने 10 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते की शुरुआत कमजोरी के साथ की थी। कोविड-19 से जुड़ी नकारात्मक खबरों और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर अपना असर दिखाया था लेकिन अगले 2 कारोबारी सत्रों में बाजार में अच्छी रिकवरी आती दिखी। कोरोना के नए वेरिएंट से जुडा डर कुछ कम होता नजर आ रहा है। जिसका असर बाजार पर देखने को मिला है। इसके अलावा आरबीआई की मॉनिट्ररी पॉलिसी आने के बाद बाजार को और बुस्ट मिला। दरों में कोई बढ़त ना करने और रुख में नरमी बनाए रखने की आरबीआई नीति में बाजार को खुश कर दिया है।
10 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में सेसेंक्स 1,090.21 अंक यानी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 58,786.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी314.6 अंक यानी 1.82 फीसदी की मजबूती के साथ 17,511.3 के स्तर पर बंद हुआ।
बीते हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। करीब 100 स्टॉक ऐसे रहे जिन्होंने डबल डिजिट रिटर्न दिया। इसमें Network 18 Media & Investments, Reliance Communications, Hindustan Construction Company, 63 Moons Technologies, Mahanagar Telephone Nigam और Ramky Infrastructure शामिल है। जबकि Nxtdigital, HCL Infosystems, Panacea Biotec, Prime Focus, AAVAS Financiers, Indraprastha Medical Corporation बड़े लूजर में रहें।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में गए हफ्ते 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। IDBI Bank, Vodafone Idea, IDFC First Bank, Jindal Steel & Power, GlaxoSmithKline Pharmaceuticals और ABB India मिडकैप के बडे गेनरों में रहें जबकि JSW Energy, Whirlpool of India, Oil India और Apollo Hospitals Enterprises मिडकैप के बड़े लूजरों में रहे।
10 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। Adani Total Gas, Siemens, DLF, Hindalco Industries और Motherson Sumi System लॉर्जकैप के गेनरों में रहें जबकि SBI Cards & Payment Services, Coal India, Divis Laboratories और ICICI Prudential Life Insurance Company लॉर्जकैप के लूजर रहें।
पिछले हफ्ते बीएसई सेसेंक्स पर Reliance Industries के मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली। उसके बाद ICICI Bank, Bajaj Finance and State Bank of India का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Bharti Airtel and Kotak Mahindra BanK के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
शुक्रवार को खत्म हुए हफ्ते में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी के मीडिया इंडेक्स में 9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। उसके बाद निफ्टी पीएसयू बैंक में 6 फीसदी और मेटल में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
बीते हफ्ते में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 9,203.47 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 7,212.34 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं दिसंबर महीने में अब तक एफआईआई ने 16,235.19 करोड़ रुपये क बिकवाली की ह जबकि डीआईआई ने 13,700.80 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।
साप्ताहिक आधार पर देखें तो 10 दिसंबर 2021 को समाप्त हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे कमजोर होकर 75.78 पर बंद हुआ है जबकि 3 दिसंबर को यह 75.17 के स्तर पर बंद हुआ है।